Banana Custard: केला कस्टर्ड खाने में लाजवाब होता है। केला खाने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त बना रहता है। वहीं केले के सेवन से आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है। कस्टर्ड कई प्रकार होते है। इसमें फ्रूट कस्टर्ड, सेब कस्टर्ड और मैंगो कस्टर्ड आदि।
आज हम आपके लिए केले का कस्टर्ड बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है। इसको बनाना भी काफी सरल होता है। अब चलिए जानते हैं केले का कस्टर्ड (Banana Custard) बनाने की सरल विधि के बारे में। इसको आप डिजर्ट में बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।
अभीपढ़ें– Butter Chicken Pizza: घर पर देसी तरीके से बनाएं बटर चिकन पिज्जा, नोट करें स्वादिष्ट रेसिपी