Happy Daughter's Day 2022: आज 25 सितंबर को पूरे विश्व में डॉटर्स डे किया जा रहा हैं। ऐसे में अगर आप इस खास पर अपनी बेटी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए चॉकलेच डोनट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। चॉकलेट हर किसी की पसंदीदा डिशेज में से एक हैं।
इसलिए इस स्वादिष्ट और लजीज चॉकलेच डोनट को खाकर हर किसी का मूड अच्छा हो जाता है। चॉकलेच डोनट को मैदा, दूध, मक्खन, चीनी और चॉकलेट की मदद से बनाया जाता है। इस चॉकलेट डोनट को देखते ही आपकी बेटी के फेस पर एक बड़ी सी मिस्कान आ जाएगी। इसको बनाना भी बेहद सरल होता है।
अभीपढ़ें– Diwali 2022 Sepcial: दिवाली पर बनाएं पान के लड्डू, स्वाद में मार्केट वाली मिठाई भी हो जाएगी फेल, जानें रेसिपी