Gift Ideas For Bhai Dooj: दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। ये भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला एक त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई को टीका-आरती करके नारियल और मिठाई भेंट करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने भाई को गिफ्ट देने का विचार कर रही हैं, तो आज हम आपके भाई के लिए कई गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। अगर आपका भाई खाने का शौकीन है तो ये गिफ्ट आइडियाज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-
अभीपढ़ें– Shakarkand Ki Kheer: करवाचौथ पर शकरकंद की स्वादिष्ट खीर बनाकर खोलें उपवास, ये रही आसान रेसिपी
बड़ी चॉकलेट बार
अगर आपका भाई चॉकलेट खाने का शौकीन है तो आप उसे कम से कम 3-4 अलग फ्लेवर की चॉकलेट गिफ्ट कर सकती हैं। ये गिफ्ट आपके प्यारे भाई को बेहद पसंद आएगा। आजकल बाजार में अमूल, कैडबरी और हर्षी जैसी कई चॉकलेट मौजूद हैं जोकि बहुत टेस्टी भी होती हैं।
अगर आपका भाई मिठाई खाने का शौक रखता है तो आप उनकी पसंद की सारी मिठाई को एक बड़े से डब्बे में पैक करके गिफ्ट कर सकती हैं। आपके भाई के लिए इससे बेहतर तोहफा और कोई हो ही नहीं सकता है।
स्नैक्स बास्केट
अगर आपका भाई दिनभर स्नैक्स खाता रहता है तो आप उसके लिए पंसदीदा स्नैक्स से भरा एक बास्केट बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में आप बास्केट में कुरकुरे, लेस, या मकेन के स्माइली या नगेट्स भी शामिल कर सकते हैं।
अभीपढ़ें– लाइफस्टाइलसेजुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें