---विज्ञापन---

क्या लव बाइट से होना पड़ता है शर्मिंदा? तो मिनटों में ऐसे पाएं छुटकारा

Tips to Remove Love Bite: शरीर के किसी भी हिस्से पर जोर से किस करने से अक्सर त्वचा पर लव बाइट के निशान पड़ जाते हैं, जिन्हें हिक्की भी कहा जाता है। किस बाइट की वजह से त्वचा पर खून जमा हो जाता है और कई बार नीले या लाल निशान भी पड़ जाते हैं। […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 10, 2023 16:16
Share :
Home Remedies, How To Remove Hickey, Remedies For Hickey, Ways To Remove Love Bite, Dating Tips In Hindi
How To Remove Love Bite

Tips to Remove Love Bite: शरीर के किसी भी हिस्से पर जोर से किस करने से अक्सर त्वचा पर लव बाइट के निशान पड़ जाते हैं, जिन्हें हिक्की भी कहा जाता है। किस बाइट की वजह से त्वचा पर खून जमा हो जाता है और कई बार नीले या लाल निशान भी पड़ जाते हैं। यह निशान देखने में भद्दा लगता है। खासकर अगर निशान शरीर के किसी ऐसे हिस्से पर हो जहां दूसरों को दिखाई दे तो यह और एम्‍बैरसिंग लगता है। जिसके कारण ज्यादातर लोग लव बाइट को छुपाने की कोशिश करते हैं। लव बाइट का निशान 2-3 हफ्ते तक रह सकता है लेकिन अगर आप इससे जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं।

लव बाइट मिटाने के घरेलू उपाय

केले का छिलका- चोट लगने पर जब खून जमा हो जाता है तो डॉक्टर अक्सर सिंकाई की सलाह देते हैं। ऐसे में लव बाइट के निशान पर हीटिंग पैड लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और निशान गायब हो सकता है।

---विज्ञापन---

बर्फ- चोट लगने पर लोग अक्सर आइस क्यूब का उपयोग करते हैं क्योंकि बर्फ सूजन को कम करता है। लव बाइट के निशान को हटाने के लिए अगर आप बर्फ का पैड लगाते हैं तो निशान हल्का होने लगता है।

ये भी पढ़ें- 99% लोगों की तरह कहीं आप तो नहीं करते ये 5 गलतियां? रोमांस को कर सकता है खराब

---विज्ञापन---

केले के छिलके से मसाज- अगर केले के छिलके को लव बाइट के निशान पर धीरे-धीरे रगड़ा जाए तो यह निशान को हल्का करने में बहुत मददगार होता है।

अनानास- अनानास सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसके साथ ही यह लव बाइट के निशान को हल्का करने में भी सहायक हो सकता है। इसके छोटे-छोटे टुकड़े करके निशान पर धीरे-धीरे रगड़ने से निशान हल्का होने लगता है।

पालक का रस- पालक के जूस में विटामिन K प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। विटामिन K त्वचा पर किसी भी प्रकार के दाग-धब्बों को हल्का करने में सहायक होता है। लव बाइट्स से छुटकारा पाने के लिए आप निशान वाली जगह पर पालक का रस लगाएं।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Sep 10, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें