आज की तेज रफ्तार जिंदगी में काम का दबाव, देर रात तक मोबाइल चलाने की आदत और अनियमित डेली रूटीन ने हमारी नींद को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. लोग यह सोचते हैं कि महंगे स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स से सुंदरता बनी रहेगी, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि अगर नींद ही पूरी नहीं हो रही है तो कोई भी प्रोडक्ट असर नहीं दिखा सकता. नींद शरीर के लिए उतनी ही जरूरी है जितना खाना और पानी. जब हम रोज पूरी नींद नहीं लेते, तो इसका असर धीरे-धीरे हमारे चेहरे की चमक, त्वचा की सेहत, बालों और स्वास्थ्य पर बुरी तरह पड़ता है, जो वक्त आने पर साफ नजर आने लगता है.
यह भी पढ़ें: न्यू बॉर्न बेबी को सुलाते वक्त कभी न करें ये गलती, नींद में जा सकती है उसकी जान!
---विज्ञापन---
नींद की कमी से स्किन को होने वाले बड़े नुकसान
नींद पूरी न होने पर शरीर का रिपेयर सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाता. रात की नींद के दौरान त्वचा खुद को रिपेयर करती है और नए सेल्स बनाती है, लेकिन नींद की कमी से यह प्रक्रिया रुक जाती है. इससे चेहरे पर कोलेजन कम बनने लगता है, जिससे झुर्रियां जल्दी दिखने लगती हैं और उम्र से पहले बुढ़ापा नजर आने लगता है. इसके अलावा पिंपल्स, डल स्किन और आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles) भी नींद की कमी के आम लक्षण हैं. लगातार नींद की कमी चेहरे की नेचुरल ग्लो को खत्म कर देती है, इसलिए जरूरी है कि आप पूरी नींद लें.
---विज्ञापन---
बालों और दिमाग पर भी पड़ता है असर
नींद की कमी का असर सिर्फ स्किन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि बालों और मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. कम नींद लेने से बाल झड़ने लगते हैं, उनमें रूखापन आ जाता है और समय से पहले सफेदी दिखने लगती है. इसके साथ ही नींद की कमी स्ट्रेस हार्मोन को बढ़ा देती है, जिससे बिना वजह चिंता, चिड़चिड़ापन और अवसाद महसूस हो सकता है. हार्मोन असंतुलन के कारण पाचन भी कमजोर हो जाता है, जिससे शरीर को पूरा पोषण नहीं मिल पाता और बाल जड़ों से कमजोर होने लगते हैं, जिसका रिजल्ट गंजापन होता है.
पूरी नींद लेने से क्या होगा फायदा
- पूरी नींद लेने से शरीर को खुद को ठीक करने का पूरा समय मिलता है.
- रात की नींद शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती है और हानिकारक तत्वों को बाहर निकालती है.
- पूरी नींद लेने से खून साफ रहता है और चेहरे की रंगत निखरती है.
- 7 से 8 घंटे की नींद को ब्यूटी स्लीप कहा जाता है क्योंकि इस दौरान दिमाग हैप्पी हार्मोन ज्यादा बनाता है, जिससे तनाव कम होता है.
- कम तनाव का सीधा फायदा बालों और स्किन को मिलता है, इससे बालों का झड़ना कम होता है और चेहरे पर झुर्रियां देर से आती हैं.
- इसलिए अगर आप अपनी सेहत को खराब नहीं करना चाहते हैं, तो महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि पूरी और गहरी नींद लें.
यह भी पढ़ें: रोज मखाना खाने से क्या होगा फायदा? जानिए हड्डियों से लेकर हार्ट पर कैसे पड़ेगा असर