Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Snowfall के शौकीन कश्मीर घूमने जाएं तो ये 10 जगह जरूर देखें, जानें कहां ठहरें?

Kashmir Sonmarg Snowfall: सोनमर्ग में बर्फबारी के बाद से इलाके का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन जगहों को देखना न भूलें

Photo Credit- ANI
Kashmir Sonmarg Snowfall: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में इस वक्त हैवी स्नोफॉल हो रही है। गांदरबल जिले का खूबसूरत शहर सोनमर्ग से बर्फबारी की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। इलाके में बर्फबारी के बाद से ही प्राकृतिक सुंदरता बढ़ गई है। हालांकि, स्नोफॉल देखने के शौकीन मौसम का मजा लेने के लिए कितनी भी दूरी हो, उसे तय कर ही लेते हैं। बात करें ट्रांसपोर्टेशन की तो बर्फबारी से यातायात पर असर पड़ा है लेकिन घूमने के लिए यहां जा सकते हैं। देखिए सोनमर्ग की लेटेस्ट तस्वीरें और घूमने जाएं, तो गलती से भी इन स्पॉट्स को मिस न करें। ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी?  [caption id="attachment_988551" align="alignnone" ] photo credit-ANI[/caption] जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बर्फबारी के बाद से माहौल खुशनुमा और हसीन हो गया है। इलाके में स्नोफॉल के बाद सड़कों पर सफेद चादर बिछी हुई है। सोनमर्ग से आई ताजा तस्वीरों में यह हिल स्टेशन किसी फिल्म के सेट जैसा दिखाई दे रहा है। इस समय इलाका स्विट्जरलैंड की छवि से कम नहीं दिखाई पड़ रहा है। अगर आप भी यहां घूमने जाना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं। मिस करने से आपका ट्रिप बेकार हो सकता है। [caption id="attachment_988554" align="alignnone" ] photo credit-Freepik[/caption] ग्लेशियर, सोनमर्ग से थोड़ी दूरी पर स्थित कई प्रसिद्ध ग्लेशियर हैं, जिन्हें मिस करना गलती होगी। थजियावास ग्लेशियर, यहां से लंबी पैदल यात्रा करने के लिए एक फेमस रूट है। [caption id="attachment_988558" align="alignnone" ] photo credit-Freepik[/caption] निलाग्रेड रिवर, इस इलाके का मनोरम लैंडस्केप जैसा होता है। यह स्पॉट सोनमर्ग से 6 किलोमीटर दूर है। लोकल लोग साल के बाकी दिनों में इस नदी में डुबकी भी लगाते हैं, इसके पीछे कई धार्मिक मान्यताएं भी हैं। [caption id="attachment_988559" align="alignnone" ] photo credit-Freepik[/caption] जोजिला पास, कश्मीर से जुड़ा द्रास और सुरु के बीच बसा यह स्पॉट टूरिस्टों की बकेट लिस्ट में हमेशा रहता है। इस समय घाटी सफेद बर्फ से चमचमा रही है। [caption id="attachment_988561" align="alignnone" ] photo credit-Freepik[/caption] विहांसर झील, हरा और नीले रंग के पानी वाली यह लेक भी सोनमर्ग के पास स्थित एक बढ़िया स्पॉट है। इस जगह का खास कनेक्शन कश्मीरी पंडितों से रहा है। इस झील में मछलियों की भी कई प्रजातियां मिलती हैं। अगर आप यहां दिल्ली से जाने का प्लान कर रहे हैं, तो फ्लाइट और ट्रेन रूट ले सकते हैं। मेकमाय ट्रिप पर दिल्ली से वाया बडगाम के रास्ते सोनमर्ग पहुंचने के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इन टिकटों के दाम 11,481 प्रति व्यक्ति हैं। [caption id="attachment_988563" align="alignnone" ] photo credit-ANI[/caption] वहीं, ट्रेन रूट से जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से जम्मू तवी तक की ट्रेन कि टिकट बुक कर सकते हैं। इसके बाद वहां से कैब के जरिए सोनमर्ग जा सकते हैं। ठहरने के लिए आपको कई लग्जरी से लेकर कम दामों में होटल भी मिल जाएंगे। हालांकि, यह वैकेशन सीजन है, इसलिए इस समय होटल के दाम थोड़े ज्यादा भी हो सकते हैं। गूगल के मुताबिक अलग-अलग होटल बुकिंग साइट्स पर 3,000 से शुरू होकर 10,000 तक में रूम्स अवेलेबल हैं। इसके अलावा, आप सत्सर झील, गडसर झील, गंगाबल झील, बालटाल घाटी, कृष्णासर झील और युसमर्ग जैसे स्पॉट्स पर भी घूमने जा सकते हैं। ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---