TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

क्या नए कपड़े बिना धोए पहनना सही है? ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती

अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या हम नए कपड़ों को बिना धोंए पहन सकते हैं? अगर हम बिना धोएं कपड़े पहन लेंगे, तो इससे शरीर पर क्या असर हो सकता है. आइए जानते हैं.

क्या बिना धोए नए कपड़े पहन सकते हैं?

नए कपड़े पहनना हर किसी को पसंद होता है, क्योंकि यह बहुत फ्रेश और स्टाइलिश लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें बिना धोए सीधे पहनना आपकी त्वचा और सेहत के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है? इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि नए दुकान से खरीदा गए नए कपड़ों को धोकर पहनना चाहिए या बिना धोए भी पहन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हाई प्रोटीन डाइट लेते वक्त न करें ये 3 गलतियां, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें

---विज्ञापन---

नए कपड़े सीधे पहनें या पहले धोएं?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए कपड़े बिना धोए पहनने की आदत खतरनाक हो सकती है. बाजार से खरीदे कपड़ों में केमिकल्स और बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं. ऐसे में इन केमिकलों औ बैक्टीरिया का सीधे स्किन से संपर्क होने पर ये एलर्जी, खुजली और त्वचा में दिक्कत पैदा कर सकते हैं. इसलिए हमेशा नए कपड़ों को धोकर ही पहनना चाहिए.

---विज्ञापन---

फैब्रिक में छिपे केमिकल्स

कपड़ों को फैक्ट्री में तैयार करते समय उन पर फॉर्मेल्डिहाइड और सिंथेटिक डाइज जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि कपड़े चमकदार और सिकुड़न न दिखें. ये केमिकल्स सीधे त्वचा के संपर्क में आने पर खुजली, लालिमा और रैशेज जैसी एलर्जी पैदा कर सकते हैं.

बैक्टीरिया और जर्म्स का भी खतरा

आजकल शोरूम और मॉल में कपड़े कई लोगों द्वारा ट्रायल किए जाते हैं. इससे बैक्टीरिया, पसीना और कीटाणु एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से ट्रांसफर हो सकते हैं. यह अनहाइजेनिक तो है ही, लेकिन त्वचा के लिए भी काफी खतरनाक है. इसलिए नए कपड़ों को धोकर ही पहनना सुरक्षित है.

धूल और गंदगी

कपड़ों को फैक्ट्री से लेकर दुकानों तक पहुंचने के दौरान उनके ऊपर काफी धूल और गंदगी जमा हो जाती है. यह धूल दिखाई तो नहीं देती, लेकिन त्वचा पर जलन और एलर्जी पैदा कर सकती है. नए कपड़े धोकर पहनना इस समस्या से बचने का आसान तरीका है.

बच्चों की त्वचा के लिए खास सावधानी

छोटे बच्चों और जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उनको हमेशा नए कपड़े धोकर ही पहनाने चाहिए. कुछ फैब्रिक में रंग और केमिकल्स होते हैं, जो सीधे त्वचा पर हानिकारक असर डाल सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि आप जब भी नए कपड़े खरीदे, तो सबसे पहले उसे अच्छे से धोएं और फिर उसको पहनने.

यह भी पढ़ें: Penguin Viral Video: क्यों वायरल हो रहा है पेंगुइन का वीडियो? जानिए रिश्तों से कैसे जोड़कर देख रहे हैं लोग, क्या है डेथ मार्च की असल वजह


Topics:

---विज्ञापन---