---विज्ञापन---

IRCTC का शानदार टूर पैकेज! सिर्फ 19 हजार रुपये में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

IRCTC 7 Jyotirlinga Yatra Tour Package: IRCTC के इस '7 ज्योतिर्लिंग यात्रा' में आपको कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी, आइए इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 17, 2024 19:26
Share :

IRCTC 7 Jyotirlinga Yatra Tour Package: आजकल के जमाने में हर कोई भागदौड़ भरी जिंदगी जी रहा है, घर से ऑफिस से घर बस यहीं रूटीन हर दिन हो रहा है। ध्यान से सोचे तो किसी के पास खुद के लिए जरा सा भी टाइम नहीं है। हालांकि, लोगों को अपनी इस रूटीन से खुद के लिए थोड़ा टाइम निकालना चाहिए। आप चाहे तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। अगर आप घूमने का प्लान बना ही रहे हैं तो आप भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के नए ‘7 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ पैकेज को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

IRCTC का ‘7 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ पैकेज

IRCTC की तरफ से अक्सर ही यात्रियों के लिए किफायती धार्मिक टूर पैकेज पेश किया जाता है, जिसमें आने-जाने, खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सुविधा दी जाती है। इस बार सर्दियों के मौसम में IRCTC ने ‘7 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ पैकेज पेश किया है। IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IRCTC सस्ते में करवा रही वैष्णो देवी यात्रा, जानिए Tour Package

सिर्फ 19 हजार रुपये में 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा

10 दिन और 9 रातों तक चलने वाली ‘7 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से की जाएगी। इस पैकेज टूर के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन संचालित का जाएगी। यह पैकेज 19,000 रुपए से शुरू होकर 43 हजार रुपए तक का है। अगर इकॉनमी क्लास की स्लीपर से सफर करते हैं तो आप 19,000 रुपए वाला पैकेज ले सकते हैं। वहीं, स्टेंडर्ड की 3A के लिए आपको 31,900 रुपए देने होंगे। कम्फर्ट की 2A वाला पैकेज 42,350 रुपए का है।

---विज्ञापन---

9 से 18 जनवरी तक चलेगी यात्रा

IRCTC के ‘7 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ की शुरुआत 9 जनवरी, 2024 से सुबह के 6 बजे से होगी और 18 जनवरी, 2024 तक चलेगी। IRCTC के ‘7 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ के अनुसार योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सुबह 6 बज कर 5 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और ललितपुर होते हुए अगले दिन उज्जैन पहुंचेगी। जहां से आपके 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा’ की शुरुआत होगी।

मिलेगी ये सारी सुविधा

इस टूर पैकेज में आपको आने-जाने से लेकर रहने, खाने और इंस्योरेंस की सुविधा दी जाएगी। आप इस पैकेज को IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के पेज लिंक जा कर बुक सकते हैं। इसके अलावा आपको इस पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 04, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें