TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Overthinking आप पर भी पड़ती है भारी? इन 5 तरीकों से करें कंट्रोल!

How to stop overthinking: अगर आप भी एक ही चीज को कई दिनों तक सोचते रहते हैं और वह आपके दिमाग से नहीं जाती तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 5, 2024 18:09
Share :

How to stop overthinking in Hindi: कभी-कभी आपकी लाइफ में कुछ चीजों के कारण आप काफी परेशान हो जाते हैं और फिर उसके बाद किसी से बात नहीं करते। सामने वाले की बातों को सुन तो लेते हैं लेकिन आपका ध्यान कहीं और ही होता है। आप हर चीज में नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट्स को लगातार सोचने लग जाते हैं। दरअसल, इस आदत को ओवर थिंकिंग का नाम दिया गया है। जिसके कारण आप हर समय स्ट्रेस में रहते हैं। अगर आप अपनी ओवरथिंकिंग (How to stop overthinking) की आदत को रोकना चाहते है तो इन टिप्स जो अपना सकते हैं।

जानिए कैसे करें कंट्रोल (Know How to Control)

अगर आप हद से ज्यादा ओवरथिंकिंग करने लगते हैं तो ऐसा करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं, इसे कंट्रोल करने के क्या उपाय है।

ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए

एक गहरी सांस लें (Take a Deep Breath)

अगर आप ज्यादा सोचने लगे हैं और आपको इससे छुटकारा पाना है तो उस समय एक गहरी सांस लें। ऐसा करने से एनर्जी बूस्ट होती है और आप जो बात सोच रहे होते हैं उससे बाहर निकल जाते हैं।

अपने ट्रिगर प्वाइंट को पहचाने (Identify Your Trigger Points)

जिन बातों से आप ओवर थिंकिंग के मोड में पहुंच जाते है उन ट्रिगर प्वाइंट को पहचानना बहुत जरूरी है। यह आपकी ओवर थिंकिंग को डायग्नोस करने का एक अच्छा तरीका होता है।

ये भी पढ़ें- ठंडी हवाओं से बचाव के लिए अपनाएं 6 तरीके, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर!

नेगेटिव थॉट्स को नोट करें (Negative Thoughts)

अगर आपको भी ओवर थिंकिंग के कारण नेगेटिव थॉट्स आने लगे हैं उन थॉट्स को कही नोट कर लें और उसके पैटर्न समझने की कोशिश करें।

मेडिटेशन करना है जरूरी (Meditation)

आप मेडिटेशन को अपनी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में ऐड कर लेते हैं, तो यह आपकी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

अपना ध्यान कहीं और लगाए (Distract Your Mind)

जब भी आप ज्यादा सोचते हैं तो सबसे बेस्ट तरीका होता है अपना ध्यान कहीं और लगा लें। जिससे आप वो बात ही भूल जाएंगे जिसके बारे में पहले ज्यादा सोच रहे थे।

HISTORY

Written By

Mehak Jain

First published on: Jan 05, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version