How to stop overthinking in Hindi: कभी-कभी आपकी लाइफ में कुछ चीजों के कारण आप काफी परेशान हो जाते हैं और फिर उसके बाद किसी से बात नहीं करते। सामने वाले की बातों को सुन तो लेते हैं लेकिन आपका ध्यान कहीं और ही होता है। आप हर चीज में नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट्स को लगातार सोचने लग जाते हैं। दरअसल, इस आदत को ओवर थिंकिंग का नाम दिया गया है। जिसके कारण आप हर समय स्ट्रेस में रहते हैं। अगर आप अपनी ओवरथिंकिंग (How to stop overthinking) की आदत को रोकना चाहते है तो इन टिप्स जो अपना सकते हैं।
अगर आप ज्यादा सोचने लगे हैं और आपको इससे छुटकारा पाना है तो उस समय एक गहरी सांस लें। ऐसा करने से एनर्जी बूस्ट होती है और आप जो बात सोच रहे होते हैं उससे बाहर निकल जाते हैं।
अपने ट्रिगर प्वाइंट को पहचाने (Identify Your Trigger Points)
अगर आपको भी ओवर थिंकिंग के कारण नेगेटिव थॉट्स आने लगे हैं उन थॉट्स को कही नोट कर लें और उसके पैटर्न समझने की कोशिश करें।
मेडिटेशन करना है जरूरी (Meditation)
आप मेडिटेशन को अपनी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में ऐड कर लेते हैं, तो यह आपकी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है।
अपना ध्यान कहीं और लगाए (Distract Your Mind)
जब भी आप ज्यादा सोचते हैं तो सबसे बेस्ट तरीका होता है अपना ध्यान कहीं और लगा लें। जिससे आप वो बात ही भूल जाएंगे जिसके बारे में पहले ज्यादा सोच रहे थे।
[embed]