Lint on Sweater: सर्दियों में हर रोज नए स्वेटर पहनने का अपना अलग मजा है. लेकिन अगर इन्हें एक साथ रख दिया जाए तो रोएं लग जाते हैं. रोएं लगाने से स्वेटर का लुक खराब लगने लगता है, क्योंकि इस पर छोटे-छोटे फाइबर बॉल्स बन जाते हैं. इससे स्वेटर कितना भी नया हो डल नजर आने लगता है. अगर आपके नए स्वेटर पर भी लिंट आ गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसे घर पर ही आसानी से हटाया जा सकता है. हम कुछ टिप्स आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिन्हें स्वेटर से लिंट हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्वेटर से रोएं हटाने के टिप्स | Lint Remover Tips From Sweater
लिंट रिमूवर ब्रश का करें इस्तेमाल
आप मार्केट में मिलने वाले लिंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे काफी हद तक रोएं साफ हो जाते हैं. बस आपको इसका सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए. रोएं हटाने के लिए आपको हल्के हाथों से ऊपर से नीचे की ओर ब्रश करना होगा. ऐसा करने से रोएं आसानी से हट जाएंगे.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें-Best Winter Markets: दिल्ली के इन मार्केट्स में मिलेंगे गर्म कपड़े, 500 रुपये में भी हो जाएगी शॉपिंग
---विज्ञापन---
रेजर आएगा काम
आप स्वेटर से लिंट हटाने के लिए रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बहुत ही आसानी से रोएं साफ हो जाते हैं. इसके लिए स्वेटर को एक टेबल पर फैलाएं और रेजर को बहुत हल्के हाथों से एक दिशा में चलाएं. यकीनन इससे रोएं बहुत ही आसानी से साफ हो जाएंगे.
फैब्रिक शेवर
फैब्रिक शेवर से भी रोएं हटाए जा सकते हैं. यह आपको मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा. इसे चलाने में परेशानी नहीं होती, क्योंकि ये बैटरी से चलता है. इससे बहुत ही आसानी से रोएं साफ हो जाते हैं. लेकिन इसकी सफाई का आपको ध्यान रखना होगा.
स्वेटर को रोएं लगने से कैसे बचाएं?
- रोएं को हटाने के लिए आप बड़े दांतों वाले ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे बहुत ही आसानी से रोएं साफ हो जाएंगे.
- इन टिप्स को अपनाने से पहले एक बार हल्के हाथों से ट्राई करके देखें.
- स्वेटर को लिंट से बचाने के लिए उल्टा करके रखें. इससे रोएं नहीं लगेंगे और स्वेटर बिल्कुल नया रहेगा.
- स्वेटर को धोते वक्त ज्यादा हार्ड वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल ना करें. मार्केट में गर्म कपड़े धोने वाले वाशिंग पाउडर मिलते हैं, जिसे खरीदा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-प्रेमानंद महाराज ने बताया जिसे हम प्यार करते हैं उसे कैसे भूलें, जो छोड़ गया है कभी नहीं आएगा याद