Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बिल्कुल भी कड़वा नहीं लगेगा एलोवेरा का हलवा, चीनी नहीं, काम आएंगी ये ट्रिक्स… सर्दियों में बनाकर बच्चों को जरूर खिलाएं

Aloe Vera Halwa: एलोवेरा का हलवा बनाना आसान काम नहीं है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ना सिर्फ स्वाद दोगुना होगा, बल्कि कड़वाहट भी दूर हो जाएगी. आपको बस हमारे बताए गए टिप्स फॉलो को कुकिंग में इस्तेमाल करना होगा.

एलोवेरा का हलवा की रेसिपी- Image Credit- Freepik

Aloe Vera Halwa Kaise Banate Hain: इस मौसम में जोड़ों और घुटनों में दर्द होना बहुत ही आम है. इसकी दवा खाने या तेल लगाने के बाद भी लोगों को आराम नहीं मिलता. ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल (Uses of Aloe Vera Gel) किया जा सकता है. आप इसका इस्तेमाल जूस या काढ़ा बनाकर कर सकते है, लेकिन कई लोगों को इसका स्वाद समझ में नहीं आता. कड़वा लगता है, लेकिन क्या आपने हलवा बनाकर एलोवेरा का सेवन किया है? अगर नहीं, तो इस बार बनाकर देखें, यकीनन आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएंगी. हालांकि, कई लोगों को लगता है कि एलोवेरा का हलवा कैसे बनाया जा सकता है क्योंकि यह कड़वा होता है. मगर ऐसा नहीं है क्योंकि आप हमारे बताए गए टिप्स से एलोवेरा की कड़वाहट आसानी से दूर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Signs Your Brain Is Ageing Faster: क्या 30 साल की उम्र में ही बूढ़ा हो रहा है आपका दिमाग? ये 4 लक्षण बताएंगे हकीकत 

---विज्ञापन---

कैसे बनाएं एलोवेरा का हलवा?

एलोवेरा का हलवा कई तरह से बनाया जा सकता है. कई लोग इसे बनाने के लिए घंटों मेहनत करते हैं और कई लोग चुटकियों में हलवा तैयार कर लेते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले जेल को निकाल लेना है और सूजी के साथ मिक्स करके रख देना है. इसके बाद आपको कड़ाही में घी गर्म करें और इसका पेस्ट डालकर पका लें. चीनी, मावा और अपनी पसंद के हिसाब से सामग्रियों को डालकर घंटों पकाना है. पकाने के बाद एक कटोरे में निकालें और गरमा-गरम सर्व करें. आप इसे ठंडा करके भी खा सकते हैं या स्टोर करके रख सकते हैं.

---विज्ञापन---

एलोवेरा की कड़वाहट कैसे दूर करें?

एलोवेरा की कड़वाहट इसके पीले वाले भाग में होती है. अगर आप इसे हटाकर सिर्फ सफेद हिस्से का इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन कड़वाहट कम है जाएगी. जेल निकालते वक्त आप कपड़े से छान लें और इस्तेमाल करें.

एलोवेरा हलवा के फायदे

इसका (Benefits of Aloe Vera) सेवन करने के बहुत फायदे हैं. इसे खाने से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. अगर आपका पेट खराब है, पाचन तंत्र बेकार है या स्किन एलर्जी है…यह हलवा राहत देने का काम करेगा. कई एक्सपर्ट एलोवेरा जेल का सेवन करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसका सेवन करने से बाल स्वस्थ रहते हैं, ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है और इम्यूनिटी बढ़ती है; यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन घटाने में भी मददगार है. आप रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- खांसी में तुरंत आराम के लिए क्या करें? आचार्य बालकृष्ण ने बताया इस तरह पुरानी खांसी भी हो जाएगी ठीक

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---