---विज्ञापन---

नहीं लगेगा आंखों पर चश्मा! सर्दियों में अपनाएं Eyesight बढ़ाने वाले ये 5 Superfoods

Health Tips: अगर आप अपनी आंखों की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने भोजन में इन सुपरफूड्स को एड कर सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 9, 2024 10:50
Share :
good Health Tips for eyes
आँखों की रोशनी को बढ़ाएंगे ये 5 सुपरफूड

Health Tips in Hindi: हमारे पूरे शरीर में सबसे ज्यादा नाजुक हिस्सा हमारी आंखें होती है। इनके साथ थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी सेहत को बड़ा नुकसानदायक पहुंचा सकती है। आजकल लोग अपना आधे से ज्यादा समय मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर बिताते हैं, जिसका सीधा असर आंखों पर पड़ता है।

ऐसा करने से आपकी आंखों की रोशनी पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको कुछ (Health Tips) सुदरफूड्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके सेवन से आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

पालक का सेवन

पालक lutein और zeaxanthin जैसे पोषक तत्वों का एक पावरहाउस होता है, जो रेटिना (Health Tips) में पाए जाने वाले दो आवश्यक एंटीऑक्सिडेंट हैं। ये हमारी आंखों को हर नुकसान से बचाते हैं।

ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 6 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

---विज्ञापन---

मछली का सेवन

Eyesights को और मजबूत रखने के लिए अपनी डाइट में टूना (tuna), सैल्मन (salmon), मैकेरल(mackerel), एंकोवी (anchovy) और ट्राउट (trout) जैसी मछलियों का सेवन करें।

बीज है फादेमंद

बादाम, अलसी और सूरजमुखी के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आंखों में कोशिकाओं को मुक्त कणों से बचाता है। इन बीजों के सेवन से आंखों से संबंधित सभी शिकायते दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें- सर्दियों की डाइट में लौंग कैसे आपकी मदद करती है? जानें इसके फायदे 

गाजर का सेवन

गाजर में बीटाकैराटीन और विटामिन ए होता है जो आंखों की (Health Tips) रौशनी के लिए फायदेमंद है।

खट्टे फल

संतरे, नींबू और अन्य खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं। इनसे आंखों की रौशनी को काफी लाभ होता है। साथ ही यह मोतियाबिंद और मैकुलर डीजेनरेशन के विकास के जोखिम को कम करता है।

HISTORY

Written By

Mehak Jain

First published on: Jan 09, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें