---विज्ञापन---

Digestion या Skin की प्रोब्लेम्स से आप भी हैं परेशान? तो ट्राई करें एक्ट्रेस Roshni Chopra की खास चाय!

How to Improve Digestion: अगर आप भी पेट से संबंधित या स्किन से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो एक्ट्रेस की इस चाय को ट्राई कर सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 10, 2024 13:00
Share :
How to Improve Digestion
अब Digestion की समस्या से मिलेगा छुटकारा!

How to Improve Digestion in Hindi: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप कुछ भी खा लें, तो पेट का खराब होना पक्का है और अगर पेट खराब न भी हो तो डाइजेशन से जुड़ी कोई न कोई प्रॉब्लम सामने आ जाती है। ऐसे में अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन और असरदार चाय की रेसिपी शेयर की है।

आपको बता दें अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा अपने फॉलोअर्स के लिए कुछ न कुछ स्किन केयर और हेल्थ केयर संबंधी नुस्खे शेयर करते रहती हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस चाय को बनाना काफी आसान है और इसे बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत पड़ती है वह सब रसोई में आसानी से मिल सकती है।

---विज्ञापन---

रोशनी (Roshni Chopra Instagram Post) ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में चाय के फायदों के बारे में बताया है, जिसे सर्दियों में पीने में जितना मजा आता है, उतने उसके फायदे भी होते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह की चाय ने उनकी स्किन को साफ करने में काफी मदद की है और पाचन में भी सुधार किया है।

इस चाय के बारे में एक और अच्छी बात यह है कि आप इसे दिन के किसी भी समय पी सकते हैं, हालांकि इसे सुबह पीने से (Roshni Chopra Resepies) काफी लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस चाय को आप घर पर कैसे बना सकते हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Winter Beauty Tips: सर्दियों में खो गया है चेहरे का नूर? 

इस Tea को बनाने के  लिए ये चर चीजें हैं जरूरी:- 

  • 10 पुदीने की पत्तियां,
  • दो लौंग,
  • दो इलायची
  • एक बड़ा चम्मच सौंफ के बीज

आपको बस इतना करना है कि लगभग 500 मिलीलीटर (How to Improve Digestion) पानी में इन सभी चार चीजों को लगभग 5 से 10 मिनट तक पानी में उबालें। उसके बाद छान लें और फिर आपकी सुबह की चाय तैयार है।

ये भी पढ़ें- Partner के साथ चिपककर सोने के हैं अजब फायदे!

इस वीडियो पर भी डालें एक नजर:-

यह वीडियो 10 दिन बाद का है, इस वीडियो में आप एक्ट्रेस की स्किन पर उस चाय के रिजल्ट को देख सकते हैं। इस वीडियो में भी एक्ट्रेस कुछ स्किन केयर टिप्स देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की स्किन को देखने के बाद कोई भी उन सभी चीजों को आजमाने से नहीं रह सकता, जो वह अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए यूज करती है। एक्टर ने इस वीडियो में एक वायरल बोटोक्स मास्क रेसिपी (Botox Mask Recipe) भी शेयर की थी।

ये भी पढ़ें- पार्टनर के साथ चिपककर सोने के क्या हैं फायदे?

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 10, 2024 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें