TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Relationship Tips: नए साल पर अपने क्रश को कैसे करें इंप्रेस? अपनाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स

Crush Impress Quotes: अगर आपका 2025 भी इसी कंफ्यूज में बीत गया कि क्रश से कैसे बात शुरू करें या ऐसा क्या करें जिससे वो आपको नोटिस करे. इसके लिए यह लेख आपकी मदद कर सकता है क्योंकि यहां पर क्रश को इंप्रेस करने के 5 हैक्स बताए गए हैं.

क्रश को इंप्रेस करने के तरीके- Image Credit- Freepik

What to Do When You Have a Crush on Someone: दुनिया का सबसे मुश्किल काम है अपने प्यार का इजहार करना, लेकिन ये नामुमकिन नहीं है. जब किसी पर दिल आता है तो दुनिया को देखने का नजरिया बदल जाता है या दिल की धड़कन तेज होने लगती है. साथ ही, दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और बात करने की हिम्मत भी नहीं कर पाता. कई बार तो सिर्फ देखकर ही काम चलाना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और आपको हिम्मत करके अपने क्रश को इंप्रेस करना ही होगा. अगर आपके समझ नहीं आ रहा है कि कब और कैसे क्रश को इंप्रेस करें तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. आप इन टिप्स को न्यू ईयर के मौके पर फॉलो कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Smriti Mandhana की इन सहेलियों ने भी हटाई स्मृति-पलाश की शादी की तस्वीरें, Palash Muchhal ने क्या सचमुच दिया है स्मृति को धोखा?

---विज्ञापन---

क्रश को इंप्रेस करने के टिप्स | How to Impress Your Crush

खुद को तैयार करें- क्रश को इंप्रेस करने से पहले आप खुद पर काम करें और भरोसा रखें. आपके अंदर जितना कॉन्फिडेंस होगा, आप उतना ही अच्छा इंप्रेस कर पाएंगे. साथ ही, साफ-सुथरे कपड़े पहनकर जाएं और स्माइल के साथ बात शुरू करें.
मुस्कान के साथ बात करें- आप क्रश के साथ प्यारी सी मुस्कान के साथ बात करें. बात करते वक्त अपना स्वभाव नर्म दिखाएं, ताकि क्रश के अंदर आपके लिए फीलिंग आ सकें. मुस्कान से साथ उसके कॉफी के लिए पूछें.
तारीफ करते रहें- इंसान को तारीफ सुनना बहुत ही पसंद होता है. आप अपने क्रश की तारीफ करते रहें और छोटी-छोटी बातों पर सच्ची और सिंपल तारीफ करें. अगर क्रश अपने दोस्तों के बीच है तो तारीफ करके उसका दिल जीतने का यह मौका बहुत ही अच्छा है.
ओवरथिंक ना करें- पहले ही ओवरथिंक कर लेना सही नहीं है. आप रिजल्ट की चिंता किए बगैर अपनी फीलिंग्स का इजहार करें. अगर ना भी हो, तो आप एक सच्ची कोशिश करके आप आसानी से आगे बढ़ पाएंगे.
हेल्प ऑफर करना- आप क्रश की मदद कर सकते हैं, ताकि वो आपका नोटिस करे और आपका अच्छा इरादा समझे. आप इसे देखते रहें और जब भी उसे मदद की जरूरत हो तो तुरंत हाजिर हो जाएं.

---विज्ञापन---

क्रश को कैसे समझें?

  • इजहार करने के बाद क्रश को समझना जरूरी है. अगर उसने मना कर दिया है तो उसके इस फैसले की इज्जत करें और आगे बढ़ें.
  • अगर क्रश ने कुछ नहीं कहा है तो उसकी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें.
  • पार्टी में क्रश के साथ रहें और उसे घर पर भी ड्रॉप करें. इससे क्रश बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगा.
  • अगर वो कुछ दिन चाहता है तो स्पेस दें और इंतजार करें. जल्दबाजी करना ठीक नहीं.

इसे भी पढ़ें- हेमा से पहले इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था धर्मेंद्र का नाम, बॉलीवुड के गलियारों में होने लगी थीं बातें


Topics:

---विज्ञापन---