Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Relationship Tips: धोखेबाज धोखा देने से पहले क्या करता है? ये 5 संकेत बताते हैं टाइमपास कर रहा है आपका पार्टनर

Signs of Fake Partner: आज हम आपको ऐसे 5 संकेत बताएंगे जिसके आधार पर अपने पार्टनर की वफादारी का पता लगाया जा सकता है, क्योंकि वक्त पर धोखेबाज पार्टनर की पहचान करना बहुत जरूरी है, वरना जितनी देर होगी उतना ही दर्द का एहसास होगा.

टाइमपास करने वाले पार्टनर के लक्षण- Image Credit-Freepik

Dhokebaaz Partner Ki Pehchan: रिश्ते प्यार और विश्वास की नींव पर टीके होते हैं और अगर इसमें विश्वास ही खत्म हो जाए तो शायद ही अच्छे रिश्ते की कल्पना की जा सके. यह रिश्ता आगे जाकर टूट सकता है. इसलिए पार्टनर से प्यार के साथ-साथ भरोसे की भी उम्मीद रखें. दोनों में भरोसा होना चाहिए कि आपका पार्टनर आपको धोखा नहीं दे रहा है और वो सिर्फ और सिर्फ आपका है. लेकिन, कई बार हकीकत कुछ और होती है, जब तक हमें इस बात का पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको एक अच्छे रिलेशनशिप में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आप वक्त पर पार्टनर की वफादारी को समझकर अपनी जिंदगी का फैसला लें.

इसे भी पढ़ें- अंडे उबालते वक्त नींबू का स्लाइस क्यों डाला जाता है? शेफ पंकज भदौरिया से जानें इसके पीछे की असल वजह

---विज्ञापन---

धोखा देने के 5 संकेत | Dhokebaaz Partner Ki Pehchan Kya Hai

बिना वजह गुस्सा करना- जब एक रिश्ते में पार्टनर जबर्दस्ती होता है या उसका मन भर चुका होता है तो वो दूसरे इंसान पर गुस्सा करने लग जाता है. अगर ये बदलाव अचानक शुरू हो जाए तो आपको सावधान होने की जरूरत है.
फोन छुपाना- पार्टनर तभी फोन छुपाता है जब वो कहीं और मन लगा रहा होता है. अगर आपका पार्टनर ऐसा कर रहा है तो पहले उससे वजह पूछें और फिर साफ बात करें.
दूरी बना लेना- पहले के मुकाबले अगर आपका पार्टनर आपसे दूरी बना रहा है, वक्त नहीं दे रहा, बिजी रहने या इग्नोर करने की कोशिश कर रहा है तो सावधान हो जाएं और अपने पार्टनर से खुलकर बात करें.
झूठ बोलना- कभी-कभी इंसान झूठ बोल देना है, लेकिन ऐसा बार-बार हो रहा है तो आपको सोचने की जरूरत है. कोई भी रिश्ता भरोसे की नींव पर खड़ा होता है और अगर वह कमजोर होने लगे तो रिश्ता खत्म हो जाता है.
बचने की कोशिश- आपको सीरियस ना लेना और हर बात पर बचने की कोशिश करना भी एक धोखेबाज की निशानी है. अगर आप उससे कुछ पूछ रहे हैं और वो बात बदल रहा है तो आपको सोचने की जरूरत है.

---विज्ञापन---

धोखेबाज पति को कैसे पहचानें?

धोखेबाज पति हमेशा घर देर से आता है और आकर गुस्सा करता है. घर से बाहर रहने पर फोन बंद कर देता है, बात ना करने के बहाने ढूंढता है और खाना बाहर खाकर आता है तो आपको सोचने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- True vs Fake Friends: दोस्ती सच्ची है या फिर दिखावा? नया साल आने से पहले इन 5 संकेतों से तुरंत करें मतलबी लोगों की पहचान


Topics:

---विज्ञापन---