TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Room Warming Tips: बिना हीटर के कमरा कैसे रखें गर्म? ये आसान हैक्स करेंगे कमाल, सर्दियों में तुरंत अपनाएं

Keep Room Warm In Winter: यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का ही इस्तेमाल करें. कुछ टिप्स ऐसे भी हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद कमरे की गर्माहट को बरकरार रखा ज सकता है.

कमरे को गर्म रखने के लिए आसान टिप्स- Image Credit Freepik

How To Keep Room Warm: इस मौसम में कई घर ऐसे भी हैं जो जरूरत से ज्यादा ठंडे हो जाते हैं. कमरे में पैर रखना मुश्किल हो जाता है. इसलिए कुछ लोग घर को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर ही खरीदा जाए. आप बिना हीटर के भी कमरे या घर में गर्माहट बरकरार रख सकते हैं. हम आपके साथ कुछ ऐसे स्मार्ट हैक्स साझा कर रहे हैं, जिसकी मदद से ठिठुरन को मिनटों में दूर किया जा सकेगा.

कमरे को गर्म रखने के लिए आसान टिप्स | How To Keep Room Warm in Hindi 

इसे जरूर पढ़ें- Parenting Tips: शिशु को घी कब और कैसे दें? जानें डॉक्टर रवी मलिक से सही तरीका और उम्र

---विज्ञापन---

दरवाजे बंद रखें

ठंड में पूरे दिन दरवाजे खोलकर रखना ठीक नहीं है. आप शाम हो जाने के बाद दरवाजे को बंद करके रखें. इससे ठंडी हवा घर या कमरे के अंदर नहीं आ पाएगी और कमरा गर्म रहेगा. अगर आपके कमरे में खिड़की है तो बेहतर है उसे बंद करके रखें.

---विज्ञापन---

कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करें

अगर कमरे में कोई टूटा हुआ हिस्सा है या कहीं से हवा अंदर आ रही है तो इसे कवर करने के लिए कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करें. आप खिड़की के किनारे या दरवाजे के किनारे पर भी कार्डबोर्ड को लगाकर रखें. इससे कमरा गर्म रहेगा और हीटर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. 

कारपेट या रग बिछाएं

कमरा सबसे ज्यादा ठंडा फर्श की वजह से होता है. इसलिए ठंड आते ही फर्श पर कारपेट को बिछाकर गर्माहट पैदा करें. कारपेट के लिए आप कोई मोटी कालीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

बिस्तर के कपड़े बदलें

ठंड में पतली चादर कमरा ठंडा करने का काम करती हैं. इसलिए आप फ्लेनेल, वूल या क्विल्टेड बेडशीट्स का ही इस्तेमाल करें. बेहतर होगा कि मोटा कंबल या रजाई बिस्तर पर बिछाएं, ताकि कमरे की गर्माहट बनी रहे. 

इसे जरूर पढ़ें- Glowing Skin Home Remedy: दूध में मिलाकर रोज पी लें ये एक चीज, चेहरे पर आएगी जबरदस्त चमक


Topics:

---विज्ञापन---