TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

किचन सिंक से हर रोज निकल रहा है कनखजूरा? इन 2 हैक से तुरंत होगा सफाया, वापस आने की नहीं होगी हिम्मत

Kankhajura Keep Away: किचन सिंक में गंदगी रहने की वजह से अक्सर कनखजूरे निकलने की शिकायत रहती है. कई बार खाने के बचे हुए टुकड़े, नमी और पाइप में जमी चिकनाई कनखजूरे खत्म नहीं होते. ऐसे में हम आपको इससे छुटकारा दिलाने के आसान हैक्स साझा कर रहे हैं.

किचन सिंक से कनखजूरों को कैसे भगाएं? Image Credit- Freepik

Kankhajura Kaise Bhagaye: किचन के सिंक में दिनभर पानी का काम होता है और नमी रहने की वजह से इसके पाइप में कीड़े-मकोड़े पैदा होने लगते हैं, खासकर कनखजूरे. सर्दियों में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि इन्हें नमी बहुत ही ज्यादा पसंद होती है. हालांकि, कभी-कभी कनखजूरा निकलना बहुत ही आम है, लेकिन बार-बार ऐसा हो रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि सिंक या पाइप में काफी गंदगी जमा हो गई है. कनखजूरा निकलने की वजह से ना सिर्फ डर लगता है, बल्कि घबराहट भी होने लगती है. कई बार स्प्रे डालने के बाद भी कनखजूरे दिखने की समस्या बनी रही है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके साथ 2 ऐसे हैक साझा कर रहे हैं जो इनका खात्मा करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- सिर्फ इस पत्ते का पानी कहलाएगा चाय! FSSAI ने दी Chai की सही परिभाषा, बस यह ड्रिंक है Tea

---विज्ञापन---

कनखजूरा भगाने के देसी नुस्खे | Home Remedies For Kankhajura 

हैक 1

पहला हैक आपको किचन में ही मिलेगा, क्योंकि आपको हल्दी और नमक चाहिए होगा. नमक और हल्दी को पानी में डालकर अच्छी तरह से मिलाना होगा और स्प्रे बोतल में डालकर सिंक में डालना होगा. सिंक में डालने से कनखजूरे मर जाएंगे, क्योंकि हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण कीड़ों को खत्म करने के लिए काफी मददगार हैं. बस आपको 1 चम्मच हल्दी का इस्तेमाल करना है.

---विज्ञापन---

हैक 2

इसमें आपको तेजपत्ता, जीरे और लौंग का इस्तेमाल करना होगा. लौंग की खुशबू से कनखजूरा मर जाता है और वो अपनी जगह से भाग जाता है. इसलिए आप लौंग, जीरे और तेजपत्ता का पाउडर बनाकर इस्तेमाल करें. इसकी गंध से कनखजूरा दूर भागता है और दोबारा पैदा भी नहीं होता. आप सिंक के पाइप में यह पाउडर डाल सकते हैं. पानी में डालकर भी इस पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पाइप के हर हिस्से में दवा पहुंच जाएगी.  

इन बातों पर भी ध्यान दें

  • जहां से भी कनखजूरे आ रहे हैं उस जगह को बंद कर दें और रोजाना इस नुस्खे को अपनाएं.
  • रात को सोने से पहले सिंक को अच्छी तरह से सुखाएं, क्योंकि रातभर नमी रहने की वजह से कीड़े पैदा हो सकते हैं.
  • सिंक के पास कभी भी खाने-पीने वाली चीजें बिल्कुल भी ना रखें. इससे कनखजूरे आने का डर पैदा हो सकता है.  

इसे भी पढ़ें- बच्चे की शरारत कर देती है शर्मिंदा? बिना गुस्सा किए इन ट्रिक्स से सिखाएं मैनर्स, मानने लगेगा आपकी हर बात


Topics:

---विज्ञापन---