How To Clean Urine Stains: टॉयलेट एक ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं. नमी, गंदगी और लगातार इस्तेमाल होने की वजह से यहां पर कीटाणु बहुत ही तेजी से फैलते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए इसे नियमित तौर पर साफ करना जरूरी है. हालांकि, कई बार दिन में दो बार साफ करने की भी जरूरत पड़ती है. बार-बार इस्तेमाल होने की वजह से टॉयलेट गंदा होता रहता है, इसलिए इसे साफ रखने के लिए आप टॉयलेट क्लीनर, माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल, टॉयलेट टैबलेट या फ्रेशनर लगाना आदि का इस्तेमाल करें. अगर सीट पर जरूरत से ज्यादा पेशाब के धब्बे नजर आ रहे हैं तो आप हमारे बताए गए टिप्स की मदद से आसानी से साफ करते हैं. इस दौरान आपको रगड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी तो देर किस बात की आइए इस लेख में जानते हैं टॉयलेट साफ करने के आसान टिप्स क्या हैं.
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ज्यादा आराम पड़ सकता है सेहत पर भारी, जान लें इसके खतरनाक नुकसान!
---विज्ञापन---
टॉयलेट सीट से पेशाब के दाग कैसे हटाएं? | How To Clean Urine Stains
- आप धब्बे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा या सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे दाग बहुत ही आसानी से साफ हो जाएंगे, जिसके लिए आपको सीट पर ढेर सारा बेकिंग सोडा डालना होगा. ऊपर से सफेद सिरका डालें और 20 मिनट के लिए छोड़ने के लिए रख दें. अब हल्के गर्म पानी से दाग को साफ करें.
- नींबू और नमक का इस्तेमाल भी दाग को साफ करने के लिए किया जा सकता है. आप नींबू का रस और नमक मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं, जिससे दाग बहुत ही आसानी से साफ हो जाते हैं. आपको बस दाग के ऊपर नींबू का रस डालना होगा और 15 मिनट बाद पानी से साफ कर लेना है.
- ब्लीच की मदद से भी टॉयलेट सीट को साफ किया जा सकता है. आप पानी में ब्लीच डालकर सीट पर डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी की मदद से ब्लीच को साफ कर लें. इससे दाग साफ भी हो जाएंगे और सीट सफेद भी हो जाएगी.
पीले सीट को चमकाने के लिए क्या करें?
इसके लिए आपको टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना होगा. पेस्ट को सिरके के साथ मिलाकर सीट पर डालें और कुछ देर रहने के बाद गर्म पानी से साफ कर लें. इससे सीट काफी हद तक साफ हो जाएगी, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सीट रोजाना साफ की जाए, वरना इसे साफ करना मुश्किल हो सकता है.
---विज्ञापन---
रोजाना सफाई करने का तरीका
सीट पर बेकिंग सोडा का पानी डालकर इस्तेमाल करें.
हफ्ते में 2 बार हल्का क्लीनर डालकर सीट को साफ करें.
दाग जमने ना दें, ताकि आपको रगड़ने की जरूरत ना पड़े.
इसे भी पढ़ें- किचन में गर्म पानी के लिए इस्तेमाल करते हैं Electric Kettle? ध्यान रखें ये 5 बातें, वरना हो सकती है दिक्कत