Social Media Impact: सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लोगों का सुबह उठते ही इंस्टाग्राम, फेसबुक या व्हाट्सएप चेक करने का रूटीन बन गया है. कुछ लोग पूरे दिन सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं, जिसका असर सिर्फ हमारी दिनचर्या पर ही नहीं बल्कि रियल-लाइफ रिश्तों, खासकर लव रिलेशनशिप पर भी साफ दिखाई देने लगा है. यह एक तरफ सोशल मीडिया रिश्तों को जोड़ने का काम करता है, वहीं दूसरी ओर यह कई नई परेशानियों की वजह भी बन रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमें सोशल मीडिया पर कपल्स की कई तरह के फोटोज और वीडियोज देखने को मिलती हैं, जिससे रियल लाफइ पार्टनर से उम्मीदें बढ़ जाती हैं.
इसे भी पढ़ें- महिलाएं अपने बालों को प्रदूषण से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानिए किस तरह रख सकती हैं अपने बालों का ख्याल
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया का रियल-लाइफ रिश्तों पर कितना असर होता है? | Social Media Puts Pressure on Real-life Relationships
परफेक्ट शब्द का आना- सोशल मीडिया पर लोग अपने रिश्तों का सिर्फ अच्छा हिस्सा दिखाते हैं. इस बात को बहुत कम लोग समझ पाते हैं और अपने रियल लाफइ पार्टनर से झगड़े करने लगते हैं. हालांकि, उन्हें पता होना चाहिए कि गलतफहमियां, चुप्पियां या मुश्किल दौर कोई पोस्ट नहीं करता. लेकिन देखने वाले को लगता है कि उसके अलावा सब खुश हैं. इससे रिश्ते में परफेक्ट दिखने का दबाव बढ़ता है.
कम्युनिकेशन में कमी- सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा एक्टिव रहने की वजह से पार्टनर के बीच बातचीत नहीं हो पाती या आमने-सामने बैठकर बात करने का समय कम हो जाता है. इससे धीरे-धीरे बातचीत की गहराई खत्म होने लगती है, जिससे रिश्ते में दूरी बढ़ जाती है और पार्टनर एक दूसरे से दूर होने लगते हैं.
अटेंशन की चाहत बढ़ना- सोशल मीडिया पर लगातार बने रहने से या पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की आदत इंसान को बाहरी वैलिडेशन की तरफ ले जाती है. ऐसे में पार्टनर से मिलने वाला ध्यान कम लगने लगता है और रिश्ते में दूरियां पैदा हो सकती हैं. साथ ही, कई बार पार्टनर अपने साथी से ज्यादा चाहत करने लगता है.
---विज्ञापन---
रिश्ते को बैलेंस में रखने के आसान टिप्स
- सोशल मीडिया पर कम वक्त बिताएं और अपने पार्टनर से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें ना लगाएं.
- अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और उन्हें रील लाइफ जैसा कभी ना समझें, क्योंकि रियल लाइफ में पार्टनर अलग होता है.
- बेवजह शक ना करें और किसी दूसरे पार्टनर से तुलना करने से बचें.
- रिश्ते की बातें ऑनलाइन शेयर करने से पहले सोच लें.
इसे भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे किताबों से दूर भागते हैं? इन आसान तरीकों से दिल लगाकर करेंगे पढ़ाई