TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Hygiene Tips: बिना धोए कपड़े कितने दिनों तक पहन सकते हैं? आप भी नहीं जानते होंगे सही जवाब

Washing Tips: अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि वह किसी कपड़े को बिना धोए कितने दिनों तक पहन सकते हैं? अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो चलिए जानते हैं जींस से लेकर दूसरे कपड़ों के बारे में ये फेक्ट.

बिना धोए कितने दिनों तक पहन सकते हैं कपड़े?

Winter Tips: सर्दियों के मौसम मे ठंडी हवाएं, कम धूप और मोटे कपड़े धोना किसी बड़े टास्क से कम नहीं लगता. साथ ही, इस मौसम में कपड़ों का सूखना भी काफी हद तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे मौसम में लोग कोशिश करते हैं कि पानी से दूर रहे और आराम से दिन गुजारे. यही वजह है कि लोग एक ही कपड़ों को बार-बार पहनने लगते हैं. कई बार तो एक ही स्वेटर या जींस हफ्तों तक बिना धोए चल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? असल सवाल यही है कि कौन से कपड़े रोज धोने जरूरी हैं और किन्हें कुछ दिन बिना धोए भी पहना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Winter Hair Care: सर्दियों में झाड़ू जैसे बालों से हो गए हैं परेशान? अंडे के ये 4 हेयर मास्क देंगे पार्लर जैसा स्मूथ ग्लो!

---विज्ञापन---

रोज धोने वाले कपड़े कौन से हैं?

कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिन्हें पहनने के बाद धोना बेहद जरूरी होता है. जैसे अंडरगार्मेंट्स, मोजे, जिम के कपड़े, लेगिंग्स और एक्टिव वियर. ये कपड़े सीधे शरीर के संपर्क में रहते हैं और इनमें पसीना, नमी और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. अगर इन्हें 1-2 दिन से ज्यादा बिना धोए पहना जाए तो स्किन इंफेक्शन, खुजली और बदबू जैसी समस्याएं हो सकती हैं. खासतौर पर जिम या एक्सरसाइज के बाद पहने गए कपड़े तो हर हाल में उसी दिन धोने चाहिए.

---विज्ञापन---

हफ्ते में 1 बार धोने वाले कपड़े कौन से हैं?

सर्दियों में पसीना कम आता है और अक्सर हम इनर लेयर के ऊपर कपड़े पहनते हैं. ऐसे में शर्ट, टॉप, स्वेटर और पैंट जैसे कपड़ों को 3-4 बार पहनने के बाद धोया जा सकता है. अगर आप एसी ऑफिस में काम करते हैं तो जींस या ट्राउजर को भी हफ्ते में एक बार वॉश करना काफी होता है. बस ध्यान रखें कि कपड़े साफ हों, उनमें बदबू न आए और इस्तेमाल के बाद उन्हें खुली हवा में टांग दें ताकि नमी न रहे.

जैकेट और जींस कितने दिनों बाद धो सकते हैं?

जैकेट सर्दियों में सबसे ऊपर पहनी जाती है, इसलिए उस पर धूल-मिट्टी ज्यादा जमती है. ऐसे में इसे 10-15 दिन में धो देना बेहतर होता है. वहीं जींस को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वह बार-बार धोने से खराब न हो, इसलिए आप एक जींस को 10-15 दिन तक आराम से पहन सकते हैं. अगर कपड़े गीले या पसीने वाले हों, तो उन्हें बिना धोए अलमारी में रखने की गलती न करें.

यह भी पढ़ें: घर में रखी ये चीजें ठंड में भी बनाए रखेंगी होंठों की खूबसूरती! महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना भूल जाएंगे

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---