TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Home Remedies: हफ्तेभर में चेहरे की झाइयां होंगी उड़नछू, बस आजमाएं ये 7 घरेलू नुस्खे

Home Remedies For Pigmentation: बदलते लाइफस्टाइल, पॉल्यूशन आदि की वजह से स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम नॉर्मल है। इन्हीं में से एक समस्या है पिगमेंटेशन यानी झाइयां जिससे आपके चांद से चेहरे पर दाग सा दिखने लगता है।

पिग्मेंटेशन के लिए घरेलू उपचार Image Credit: Freepik
Home Remedies For Pigmentation: बढ़ती उम्र या बदलती जीवनशैली की वजह से चेहरे पर झाइयां हो सकती हैं। महिलाएं इसे कवर के लिए महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं, लेकिन बहुत कम ही होता है कि इससे राहत मिलती है। आप इसके लिए कई घरेलू नुस्खों की मदद ले सकती हैं और इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। पिगमेंटेशन से त्वचा पर गहरे रंग के दाग या धब्बे हो जाते हैं। ये कुछ नेचुरल घरेलू उपचार है जिससे पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है, आइए जान लेते हैं.. नींबू का रस नींबू का रस एक नेचुरल ब्लीच है, जो की त्वचा के रंग को निखारता है। रोजाना नींबू का रस त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद वॉश करें।

आलू का रस

आलू के रस में विटामिन सी और बी 6 होते हैं जो की पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करते हैं। आलू का रस त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद वॉश करें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडा करता है और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल को निकालकर त्वचा पर लगाएं और 20-30 मिनट के बाद वॉश करें।

हल्दी और दही 

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो की त्वचा के रंग को निखारता है और दही में लैक्टिक एसिड होता है जो की पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। एक छोटी चम्मच हल्दी में दो चम्मच दही मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद वॉश करें।

पुदीने का रस

पुदीने के रस में विटामिन ए और कुछ अन्य गुण होते हैं जो की त्वचा को ठंडा करते हैं और पिगमेंटेशन कम करने में मदद करते हैं।

मसूर की दाल का पाउडर

मसूर की दाल में विटामिन बी काफी मात्रा में होता है जो की पिगमेंटेशन को कम करता है। मसूर की दाल का पाउडर पानी के साथ घोलकर त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद वॉश करें।

कोकोनट ऑयल

कोकोनट ऑयल में लॉरिक एसिड होता है जो की त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। कोकोनट ऑयल को हल्दी के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद वॉश करें। इन उपचारों का इस्तेमाल करते समय आपकी त्वचा पर किसी प्रकार की जलन या खुजली महसूस होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें। https://www.instagram.com/zolieskinclinic/reel/C5GmS5jJjT_/ ये भी पढ़ें- Home Remedies: गर्मी में बाल झड़ने से हैं आप भी परेशान? बस बिना देर लगाएं अपनाएं ये 7 नुस्खे


Topics: