Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पानी पीकर भी नहीं रुक रही है हिचकी, तो तुरंत अपनाएं ये 5 असरदार नुस्खे

Home Remedies For Hiccups: कभी-कभी लगातार आने वाली हिचकी में कुछ समझ नहीं आता है कि तुरंत इसे रोकने के लिए क्या कर सकते हैं। ऐसे में ये कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनकी हेल्प से इससे राहत मिल  जाएगी। 

Image Credit: Freepik
Home Remedies For Hiccups: हिचकी आना एक नॉर्मल समस्या है। किसी को भी हो सकती है, लेकिन अगर लगातार होती रहती है। तो कई बार बड़ी दिक्कत होती हैं। क्योंकि एक बार हिचकी शुरू हो जाए तो रुकती ही नहीं है। ये सब अनहेल्दी डाइट की वजह से भी होता है।
अगर हिचकी नॉर्मल तरीके से रुक जाए तो समझ लें, ये सब कुछ खाने-पीने के कारण हो रहा है, लेकिन अगर लगातार यही प्रॉब्लम बनी रहती है तो फिर आप डॉक्टर से मिलें।  फिलहाल इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकते हैं..

पानी पीना

एक बड़ा गिलास पानी लें और एक ही समय में ज्यादा से ज्यादा पिएं।

गुड़ का सेवन

एक छोटा टुकड़ा गुड़ खाएं, इससे भी हिचकी रोकने में मदद मिलती है।

ज्यादा पानी का सेवन करें

टाइम पर पानी पीने से भी हिचकी में राहत मिल सकती है।

नाक को बंद करें

नाक को बंद करके सांस रोकने का प्रयास करें और फिर कुछ समय तक सांस को बंद रखें।

हल्का आसन

अगर आप किसी आसन को आराम से कर सकते हैं, तो सांस को धीरे-धीरे निकालते हुए अपने सिर को ऊपर उठाएं, इससे हिचकी में राहत मिल सकती है। अगर हिचकी बार-बार होती है या लंबे समय तक चलती है, तो डॉक्टर से सलाह करें। ये भी पढ़ें- दाद या खुजली की समस्या को मारो गोली, बस झट से अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे


Topics:

---विज्ञापन---