TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Sakat Chauth Wishes: गणपति बप्पा करें सबका कल्याण… सकट चौथ पर भेजिए पावन शुभकामनाएं इन खास मैसेजेस और फोटोज के साथ

Sakat Chauth 2026: सकट चौथ के पावन व्रत पर आप भी सभी को इस दिन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां आपके लिए सकट चौथ के मैसेजेस, कोट्स, फोटोज और शायरी दिए गए हैं जिन्हें आप चाहे तो अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं.

Sakat Chauth Wishes: सकट चौथ पर सभी को भेजिए ये शुभकामना संदेश.

Sakat Chauth 2025 Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में सकट चौथ व्रत की अत्यधिक मान्यता होती है. सकट चौथ का व्रत मान्यतानुसार भगवान गणेश (Lord Ganesh), चंद्र देव और संकटा माता को समर्पित होता है. इस व्रत को मां अपने बच्चे की खुशहाली, तरक्की और अच्छी सेहत के लिए रखती हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, हार साल माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल 6 जनवरी, मंगलवार को सकट चौथ का व्रत पड़ रहा है. ऐसे में यहां सकट चौथ के पावन दिन पर भेजने के लिए कुछ खास शुभकामनाएं दी जा रही हैं. सकट चौथ के ये मैसेजेस (Sakat Chauth Messages), कोट्स, शायरी, स्टेटस और फोटोज आप भी सभी को भेजकर सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सकट चौथ की शुभकामनाएं | Sakat Chauth Wishes, Messages, Photos

“वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥”

---विज्ञापन---

सकट चौथ की शुभकामनाएं 2026

---विज्ञापन---

धरती पर बारिश की बरसे बूंदे
आप पर हो अपनों के प्यार की बरसात
गणेश जी है बस यही प्रार्थना
आपके पास आएं ढेरों खुशियां

सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणेश जी का सिर पर हाथ हो
आपके साथ उनका साथ हो
खुशियों की हो सुबह
गणपति बप्पा पूरे करें आपकी हर मुराद
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

चांद की रोशनी, गणेश जी का साथ,
सकट चौथ पर दूर हो हर एक संकट की बात.
शुभ सकट चौथ 2026

संकट हरें गणेश भगवान,
सकट चौथ पर दें खुशियों का दान.

जय गणेश, शुभ सकट चौथ 2026

सकट चौथ आई खुशियां लाई,
गणपति बप्पा की कृपा घर-घर छाई.
सकट चौथ 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

मां का व्रत, बच्चों की मुस्कान,
गणपति बप्पा करें सबका कल्याण.
हैप्पी सकट चौथ 2026

कर दो जीवन से दुखों का नाश
चिंतामन कर दो पूर्ण सारे काज

सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

कर दो हमारे जीवन से दुखों का नाश
चिंताएं कर दो सारी दूर
कर दो गणपति कृपा
पूरण कर दो सारे काज

सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर शुभ कार्य में पहले होती है पूजा
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिद्ध को लेकर करो भवन में फेरी
नैया पार लगा दो बप्पा मेरी.
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें - Lohri 2026: लोहड़ी पर सेलेब्स की तरह तैयार होना है तो यहां से ले लीजिए आइडिया, इन लुक्स को आप भी कर सकती हैं कैरी


Topics:

---विज्ञापन---