Hair Care: सुंदर, लंबे और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है। लेकिन आजकल झड़ते बालों की दिक्कत हर दूसरे व्यक्ति को है। जिसके कारण लोग काफी परेशान हो जाते हैं कभी डॉक्टर के पास भागते हैं तो कभी न जाने किन उपायों का सहारा लेते हैं।
ऐसे तो मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट्स हैं जो बाल झड़ने की गारंटी देते हैं, लेकिन उन्हें लेने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अच्छे बालों की चाह रखते हैं तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट के मुताबिक बरसात के मौसम में बालों का कैसे ध्यान रखें जिससे बाल घने, लंबे और सुंदर बनें।
---विज्ञापन---
लंबे समय तक बालों में तेल न छोड़ें
बरसात का मौसम यानी बालों का टूटना! इस मौसम में बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो झड़ते बालों को रोकने के लिए लंबे समय तक बालों में तेल लगाए रखते हैं, तो अब यह गलती न करें। काफी समय तक तेल लगाने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल और अधिक टूटते हैं। इसलिए सिर्फ हेयर वॉश से कुछ देर पहले ही तेल लगाना बेहतर है।
---विज्ञापन---
एंटी-फंगल माइल्ड शैम्पू का करें इस्तेमाल
मानसून में नमी के कारण स्कैल्प पर फंगल इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे बालों में खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आप एंटी-फंगल और माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें ताकि बाल साफ और हेल्दी रहें।
ये भी पढ़ें- Hair Care: लड़कियों ही नहीं, लड़कों के लिए भी बेस्ट हैं ये हेयर केयर हैक्स- ट्राय करके देखें
बालों को अच्छी तरह सुखाएं
बरसात में अक्सर बाल जल्दी नहीं सूखते। गीले बालों को बांधना या खुले छोड़ना नुकसानदायक हो सकता है। जब भी आप हेयर वॉश करें, उसके बाद बालों को अच्छी तरह सुखाएं ताकि स्कैल्प में नमी न रहे और संक्रमण से बचाव हो सके।
हीटिंग टूल्स से परहेज करें
कई लोग बालों पर ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन जैसे हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। ये टूल्स मानसून में बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। कोशिश करें कि बालों को प्राकृतिक तरीके से सुखाएं।
माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें
कॉटन टॉवल की जगह माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें। यह बालों से पानी जल्दी सोखता है और फ्रिज (झड़ना या उलझना) को भी कम करता है।
ये भी पढ़ें- Hair Care: बाल टूटने की समस्या से परेशान? एक्सपर्ट से जानिए 5 आदतें जो बढ़ाती हैं नुकसान