How to Get Rid of a Dead Rat Smell: चूहे हमेशा उन्हीं जगहों पर अपना घर बनाते हैं, जहां पर उन्हें खाने को खूब मिलता है, जैसे किचन के आस-पास या फ्रिज के नीचे आदि. फ्रिज के नीचे अंधेरा रहने की वजह से चूहे वहां ज्यादा रहना पसंद करते हैं. इस दौरान चूहे कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं जिनकी वजह से उन्हें हाथ धोना पड़ता है और वो मर जाते हैं. अगर वक्त पर सफाई या सावधानी न बरती जाए तो चूहे गंदी बदबू की वजह भी बन जाते हैं. इसकी वजह से फ्रिज में रखा खाना भी दूषित होता है और चूहे की बदबू को साफ (Rat Smell Keep Away) करना भी दूभर बन जाता है. मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से चूहे की बदबू से निजात पाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- चिकन को नींबू से धोना क्यों चाहिए? 99% लोग नहीं जानते होंगे पकाने से पहले बदबू दूर करने का ये परफेक्ट तरीका
---विज्ञापन---
मरे हुए चूहे की बदबू मिटाने के लिए क्या करें | How to Get Rid of a Dead Rat Smell
चूहा तलाश करें- सबसे पहले फ्रिज के नीचे चेक करें कि मरा हुआ चूहा कहां पर है. इसके लिए चूहे को किसी पॉलीबैग में डालकर बाहर फेंक दें.
---विज्ञापन---
डिसइंफेक्टेंट से करें सफाई- जहां पर चूहा मिला है, उस जगह पर पहले गहरी सफाई करें. इसके लिए फिनाइल, डेटॉल या ब्लीच का पानी इस्तेमाल करें.
बदबू मिटाने के लिए क्या करें- अब आपको बदबू खत्म करनी होगी. इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. आपको बेकिंग सोडा बदबू वाली जगह पर डालना होगा.
सिरका आएगा काम- सिरका बैक्टीरिया मारने का काम करता है. आप बेकिंग सोडा से जगह को साफ करने के बाद सिरका डालें और ब्रश की मदद से रब करें. साफ पानी से धोकर बदबू मिटाएं.
नीम के पत्ते रखें- चूहे की बदबू एक दिन में नहीं जाएगी. इसका असर दो हफ्ते तक रहता है. इसलिए आप फ्रिज के नीचे नीम के पत्ते रख दें, क्योंकि इससे बदबू भी दूर हो जाएगी और हाइजीन भी बना रहेगा.
फिनाइल की गोली रखें- चूहे को दूर रखने और हाइजीन को बनाए रखने के लिए फिनाइल की गोली भी रखी जा सकती है. आप एक या दो गोली फ्रिज के नीचे या आस-पास रख दें. ऐसा करने से चूहे बिल्कुल भी फ्रिज के पास नहीं आएंगे.
चूहे को कैसे दूर रखें?
चूहे वहीं आते हैं जहां उन्हें खाना मिलता है. इसलिए फ्रिज के नीचे खाना ना गिरने दें और अगर गिर गया है तो तुरंत साफ कर दें. साथ ही, हर हफ्ते चेक करते रहें कि कहीं कोई चूहा मर तो नहीं गया है.
इसे भी पढ़ें- Air Purifier बन सकता है जान का दुश्मन, इन 4 संकेत से करें खराब फिल्टर की पहचान, नहीं तो हो जाएगी परेशानी