---विज्ञापन---

Diwali 2022 Color Lens Tips: दिवाली पार्टी के लिए ऐसे चुनें कलर लेंस के हिसाब से सही आई मेकअप

Color Lens Tips: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। ऐसे में अगर आप दिवाली पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए की ट्रेंडी कलर लेंस […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 14, 2022 12:17
Share :
Color Lens
Color Lens

Color Lens Tips: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। ऐसे में अगर आप दिवाली पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए की ट्रेंडी कलर लेंस लेकर आएं हैं। जोकि आपकी लुक को बेहद सुंदर और स्टाइलिश बनाने में मदद करते हैं। इससे आपकी लुक कंप्लीट हो जाती है जिससे आपकी लुक में चार-चांद लग जाते हैं। इससे आपको एक यूनिक और एलिगेंट लुक प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं-

अभी पढ़ें Karva Chauth Makeup: करवा चौथ पर 10 मिनट में ऐसे करें मेकअप, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज…

---विज्ञापन---

हेजल कलर लेंस (Hazel Color Lens)

बात जब भी हेजल आई कलर के साथ सही आईशैडो चुनने की आती है, तो हमेशा गुलाबी कलर के साथ गोल्ड टच अच्छा लगता है। इस रंग का लेंस करीब सारे स्किन टोन पर आसानी से सूट हो जाता है और अधिकतर औरतें भी मेकअप के लिए गुलाबी या गोल्ड रंग को ही चुनती हैं।

ब्लू कलर लेंस (Blue Color Lens)

ब्लू कलर लेंस देखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है। इसल कलर की आंखें स्मोकी आई मेकअप के साथ बहुत क्लासी लगती हैं। स्मोकी आई मेकअप लुक को डेट नाइट या क्लबिंग नाइट के लिए बेहद ग्लैमरस बना दें।

---विज्ञापन---

ग्रे कलर लेंस (Grey Color Lens)

ग्रे कलर का अंडरटोन ब्लू कलर का होता है, जिसकी वजह से ये अधिकतर पीच कलर के आई मेकअप के साथ बहुत सुंदर दिखाई देता है। इसके साथ ही ये लेंस कलर सिर्फ कुछ ही इंडियन स्किन टोन पर ही सूट करता है।

अभी पढ़ें Karwa Chauth 2022 Special: स्वाद से भरपूर बादाम हलवे से खोलें करवाचौथ का उपवास, ये रही झटपट रेसिपी

ब्राउन कलर लेंस (Brown Color Lens)

इस कॉन्टैक्ट लेंस में ब्राउन कलर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे लेंस के साथ डार्क आई मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है। डार्क कलर का मेकअप आपको एक बोल्ड लुक देता है साथ ही आपके मेकअप को कंप्लीट भी कर देता है।

ग्रीन कलर लेंस (Green Color Lens)

ग्रीन कलर के लेंस के साथ आई मेकअप कलर चुनना बहुत ट्रिकी होता है। ग्रीन लेंस के साथ आप ब्राइट कलर्स यूज कर सकते हैं। ये देखने में काफी कूल लुक देते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 13, 2022 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें