---विज्ञापन---

Fish Oil Pills Real or Fake: फिश ऑयल के कैप्सूल असली या नकली? सिर्फ 1 मिनट में करें पता

Fish Oil Pills Fake vs Real: ओमेगा-3 फैटी एसिड ( Omega-3 Fatty Acid) शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है और इसके लिए कई लोग फिश ऑयल के कैप्सूल को अपनाते हैं, लेकिन मार्केट में नकली कैप्सूल भी हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक हैं। आइए असली और नकली के बीच का अंतर जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 3, 2024 10:45
Share :
Fish Oil Pills Real or Fake
मछली के तेल की गोलियाँ असली या नकली

Fish Oil Pills Real or Fake: मछली का तेल जिसे अंग्रेजी भाषा में फिश ऑयल कहा जाता है। शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ सेहतमंद रखने के लिए फिश ऑयल फायदेमंद है। वजन कम करना हो या त्वचा में चमक लानी हो या फिर हड्डियों को मजबूत करना हो, फिश ऑयल के कैप्सूल फायदेमंद होते हैं। डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करना एक समझदारी का काम है। मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के फिश ऑयल कैप्सूल मिलते हैं जो देखने में एक जैसे लग सकते हैं लेकिन उनमें नकली कैप्सूल भी हो सकते हैं।

जी हां, फिश ऑयल कैप्सूल मार्केट में असली और नकली दोनों उपलब्ध हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले असली और नकली कैप्सूल में अंतर करना जान लें। सिर्फ एक मिनट की टेस्टिंग से आपको ये जानकारी हो सकेगी कि मछली के तेल के कैप्सूल असली हैं या फिर नकली? आइए दोनों में अंतर करने का आसान तरीका बताते हैं।

---विज्ञापन---

1 मिनट में पहचानें फिश ऑयल के कैप्सूल असली या नकली?

फिश ऑयल के कैप्सूल खाने से आपको कई तरह से फायदा हो सकता है लेकिन अगर नकली फिश ऑयल कैप्सूल का सेवन करते हैं तो आपको इसके नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। नकली फिश ऑयल की पहचान आप एक मिनट में कर सकते हैं, बस इसके लिए थर्माकोल चाहिए होगा। आइए असली और नकली फिश ऑयल कैप्सूल की पहचान करने के लिए ऐसे चेक करें।

कैसे करें नकली फिश ऑयल के कैप्सूल की पहचान?

  1. सबसे पहले एक थर्माकोल लें।
  2. अब फिश ऑयल को बीच से कट करें।
  3. इसके ऑयल को थर्माकोल पर डालें।
  4. अगर थर्माकोल गल जाता है तो ये कैप्सूल नकली है।

ये भी पढ़ें- Worst Cooking Oils: हेल्दी नहीं, ये हैं 5 सबसे खराब खाना पकाने के तेल

---विज्ञापन---

असली फिश ऑयल की पहचान कैसे करें?

  1. फिश ऑयल के कैप्सूल को कट करें।
  2. थर्माकोल पर कैप्सूल से निकलने वाला तेल डालें।
  3. अगर किसी तरह का रिएक्शन नहीं हो रहा, तो ये असली है।

नकली फिश ऑयल है शरीर के लिए नुकसानदायक

असली और नकली फिश ऑयल कैप्सूल के पहचान करने के दौरान अगर आपको थर्माकोल को गला दिखेगा तो इसका मतलब है कि ये कैप्सूल एथिल एस्टर फॉर्म में है। जबकि, किसी भी तरह के रिएक्शन न होने पर यानी थर्माकोल के न गले पर समझ जाना है कि वो ट्राइग्लिसराइड फॉर्म में है और आपको ये ही वाला इस्तेमाल करना है। 95% फिश ऑयल कैप्सूल एथिल एस्टर फॉर्म के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। शरीर के लिए ट्राइग्लिसराइड फॉर्म वाले कैप्सूल फायदेमंद होते हैं।

ये भी पढ़ें- दिन भर में कितने कप कॉफी पीना सही? जानें इसके नुकसान और फायदे

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 03, 2024 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें