---विज्ञापन---

Finger Size से पता कर सकते हैं इंटेलिजेंसी! जान लीजिए ये तरीका

Finger Size Personality Test: पर्सनालिटी टेस्ट में व्यक्ति के माथे, आंख, हाथ या अन्य तरह से कई चीजों को पता किया जा सकता है। आप सामने वाले के बारे में भी ये जान सकते हैं कि वो कितना बुद्धिमान है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 18, 2023 16:08
Share :
Index finger size personality test, Finger size personality test male, Finger size personality test female, finger personality test, length of fingers and intelligence, pinky finger personality test, testosterone finger length test, short pinky finger syndrome,

Finger Size Personality Test: हम कितने बुद्धिमान है या नहीं? ये जानने के लिए हमें शायद किसी पर्सनालिटी टेस्ट की जरूरत नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको अपने आप से बेहतर और कोई नहीं जान सकता है और न ही खुद को जानने के लिए किसी टेस्ट या किसी की राय की जरूरत होती है। हालांकि, आप किस तरह के लोगों के साथ बैठते या उठते हैं, ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। आपके दोस्त-संगे संबंधी या सामने वाला कोई इंसान कितना बुद्धिमान है ये जानने के लिए आईक्यू लेवल चेक करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप पर्सनालिटी टेस्ट की मदद से इसका पता लगा सकते हैं।

पर्सनालिटी टेस्ट में व्यक्ति के बोलने के तरीके के अलावा माथे, फेस का साइज आदि शामिल है। यहां तक कि उंगलियों के साइज से भी किसी की इंटेलिजेंसी का पता कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप हाथों की उंगलियों से व्यक्ति के इंटेलिजेंसी और पर्सनालिटी का पता कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

तर्जनी और अनामिका उंगली साइज में बराबर हो तो?

अगर अंगूठे के पास वाली उंगली यानी तर्जनी और छोटी उंगली के पास वाली उंगली यानी अनामिका एक दूसरे के बराबर हो तो इसका मतलब सामने वाला व्यक्ति शांत स्वभाव का है। उन्हें अपने जीवन में किसी तरह की कोई लड़ाई पसंद नहीं होती है। प्यार-मोहब्बत से ये हर काम करना पसंद करते हैं। टीम के साथ मिलकर काम करना हो या अपने पार्टनर का साथ निभाना हो, उन्हें बखूबी आता है।

ये भी पढ़ें- चाबी का छल्ला नहीं ये है कमाल का Power Bank?

---विज्ञापन---

तर्जनी छोटी और अनामिका बड़ी हो तो?

बाएं हाथ की तर्जनी उंगली छोटी और अनामिका उंगली बड़ी हो तो ऐसे व्यक्ति को बुद्धिमान माना जाता है। ये अपनी पर्सनालिटी से किसी का भी मन मोह लेते हैं। एटरेक्टिव पर्सनालिटी वाले ये लोग हर परेशानी का समाधान निकालने में कामयाब होते हैं। इन्हें अपने अच्छे आईक्यू के लिए भी जाना जाता है।

कोई शर्मीला है या आत्मविश्वास से भरा हुआ? जानने के लिए पर्सनालिटी टेस्ट की ये वीडियो देखें।

तर्जनी बड़ी और अनामिका छोटी हो तो?

अगर तर्जनी उंगली बड़ी हो और अनामिका छोटी तो ऐसे लोग सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरे हुए होते हैं। इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता कि इनके किसी काम में कोई और अपनी राय दे। ऐसे लोग अपनी हर चीज पर सिर्फ और सिर्फ गर्व महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ें- Jio दे रहा 1 पैक में 14 OTT Apps फ्री

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 18, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें