---विज्ञापन---

Strong Bones: सर्दियों में 3 जूस का सेवन करना बड़ा फायदेमंद! हड्डियां होंगी मजबूत

Drinks for Strong Bones: सर्दियों में आप अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए 3 तरह के जूस को डाइट में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 27, 2023 13:38
Share :
Lifestyle,Healthy Juice,Strong Bones,weak bones,juice for strong bones,juice for weak bones,orange juice,spinach juice,spinach juice for strong bones,kamjor haddiya,haddi majboot banane wale juice, bones,

Drinks for Strong Bones: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान खान-पान का जितना अच्छे से ख्याल रखा जा सकता है वो गर्मियों में मुमकिन नहीं हो पाता है। गर्मियों की तुलना में सर्दियों में अधिक भूख लगती है और सेहत के लिए जरूरी खानपान की चीजें भी मौजूद होती हैं। कई पोषक तत्वों से भरे फल और हरी सब्जियां बाजारों में आसानी से मिल जाती है। सर्दियों में प्यास बहुत कम लगती है, लेकिन ये मौसम कुछ जूस के लिहाज से बहुत अच्छा होता है। कुछ ऐसे फल और सब्जियां हैं जिनका जूस बनाकर आप रोजाना अगर पिए तो शरीर में कई तरह से फायदा पा सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी जूस हैं जिन्हें हड्डियों की मजबूती के लिए बेहतरीन माना जाता है।

जी हां, अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं, तो आप अपनी डाइट में कैल्शियम और विटामिन डी युक्त चीजों को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे जूस लेकर आए हैं जो हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम और विटामिन डी के अलावा इन न्यूट्रिएंट्स की भी जरूरत होती है, जिसे आप घर पर बनाएं जूस का सेवन करके पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि हड्डियों की मजबूती के लिए किन जूस का सेवन करना चाहिए?

ये भी पढ़ें- Ghee in Navel: रात को सोने से पहले नाभि पर लगाएं देसी घी, मिलेंगे कई अचूक फायदे!

हड्डियों की मजबूती के लिए इन न्यूट्रिएंट्स की जरूरत 

  1. पौटेशियम
  2. मैंगनीज
  3. आयरन
  4. फ्लोराइड
  5. विटामिन सी
  6. विटामिन के
  7. विटामिन बी
  8. मैग्नीशियम
  9. फॉस्फोरस
  10. विटामिन ए
  11. विटामिन डी
  12. कैल्शियम

हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद जूस

1. अनानास का रस (Pineapple Juice)

पाइनएप्पल यानी अनानास का जूस सर्दियों में सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये सिर्फ वजन कम करने के लिहाज से नहीं बल्कि हड्डियों की मजबूती के लिए भी बेस्ट हो सकते हैं। इस जूस में कैल्शियम और Vitamin K जैसे गुण पाए जाते हैं जो हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से ज्यादा फायदेमंद हैं ये 3 ड्रिंक, कम होगा बैली फैट

2. संतरे का जूस (Orange Juice)

सर्दियों में संतरे के जूस का सेवन करना फायदेमंद माना गया है। इसमें भरपूर मात्रा में Vitamin C पाया जाता है, जो हड्डियों में कोलाजन बनाने में खास रोल निभाता है। आप आसानी से घर में संतरे का जूस तैयार करके सेवन कर सकते हैं।

3. ग्रीन जूस (Green Juice)

सर्दियों में ग्रीन जूस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। पालक जैसी पत्तेदार हरी सब्जियों का इस्तेमाल करके ग्रीन जूस बनाया जाता है जिसमें आंवला भी मिक्स करते हैं। इस ग्रीन जूस का सेवन करना हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें Vitamin K और कैल्शियम मौजूद होते हैं जो हड्डियों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

वीडियो में देखिए सेहत के लिए फायदेमंद जूस की लिस्ट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 27, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें