प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने से बढ़ सकता है बीपी, रिसर्च में हुआ खुलासा
plastic harmful for health
Plastic Bad for Health: हम सभी की जिंदगी में प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हम बाजार से सब्जी पन्नी में लाते हैं और घर पर मसाले प्लास्टिक के डिब्बों में रखते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो प्लास्टिक की बोतल से पानी भी पीते हैं। लेकिन क्या आपको पता प्लास्टिक की बोतल से पानी पीना आपकी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है? नहीं, तो आइए जानते हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, हाल में हुई एक स्टडी बताती है कि प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने से आपको हाई बीपी की समस्या हो सकती है। ये स्टडी ऑस्ट्रिया के डेन्यूब प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुई थी।
कैसे प्लास्टिक से बढ़ता है बीपी
इस स्टडी में पता चला कि जब प्लास्टिक की बोतल से पानी पिया जाता है तो प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण पानी में मिल जाते हैं और इसके बाद ये पानी के जरिए हमारे शरीर में घुस जाते हैं। प्लास्टिक के इन कणों को माइक्रोप्लास्टिक कहा जाता है। ये हमारे शरीर में जाकर ब्लडस्ट्रीम में घुसते हैं और लंबे समय तक खून में रहने से ये हमारे बीपी को बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें- जूस से भी है फूड पॉइजनिंग से लेकर टाइफाइड का खतरा! जानें बचाव के तरीके
यूनिवर्सिटी ने कुछ लोगों पर एक रिसर्च की जिसमें उन्होंने कुछ लोगों को एक हफ्ते के लिए प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने को मना किया। एक हफ्ते बाद देखा गया कि जिन्होंने बोतल से पानी नहीं पिया उनका ब्लड प्रेशर कम था बजाय उनके जिन्होंने प्लास्टिक की बोतल से पानी पिया।
कैंसर और दिल की बीमारी का खतरा
कुछ साल पहले एक वैज्ञानिक ने दावा किया था कि एक हफ्ते में इंसान के शरीर के अंदर करीब 5 ग्राम तक माइक्रोप्लास्टिक जाता है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इससे न केवल बीपी बढ़ता है बल्कि दिल से जुड़ी समस्या और कैंसर का भी खतरा बढ़ता है।
ये भी पढ़ें- बिस्तर पर जाने से पहले नहीं खानी चाहिए ये 7 चीजें, सेहत के लिए नुकसानदायक
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.