Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Baby Names: लक्ष्मी के रूप में आई है बेटी? दिवाली पर रखें ये नाम जो हों शुभ और खास

Baby Names: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने बच्चे के लिए प्यारा सा नाम रखने की सोचते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे प्रभावित नामों के बारे में जिसे आप दिवाली के दिन अपने बच्चा का नाम रख सकते हैं.

बच्चियों के ये 10 नाम लाएंगे जीवन में रौशनी और बरकत. Image Source Pinterest

Baby Names: ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने बच्चे के लिए प्यारा और अर्थपूर्ण नाम रखने की सोचते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और अपने बच्चे का नाम दिवाली जैसे शुभ अवसर पर रखना चाहते हैं, तो यह समय बिल्कुल खास हो सकता है. दिवाली न सिर्फ रोशनी और खुशियों का त्योहार है, बल्कि यह आस्था, समृद्धि और नए आरंभ का भी प्रतीक माना जाता है. इस मौके पर रखे गए नाम बच्चे के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शुभता लाते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे सुंदर और प्रेरणादायक नाम, जो आप इस दिवाली अपने नवजात शिशु के लिए चुन सकते हैं.

बेटियों के लिए प्यारे नाम | Names For Girl Child

दीपिका

आप चाहें तो अपनी बेटी का नाम दीपिका रख सकते हैं. (Deepika). इस नाम का अर्थ है रोशनी की तरह चमकने वाली और उजाला फैलाने वाली. आप इस नाम का चुनाव कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

किरण

आप अपनी बेटी का नाम (Kiran) किरण भी रख सकते हैं. इसका अर्थ है सूर्य या दीपक की पहली रोशनी की किरण. साथ ही ये नाम नई शुरुआत और आशा का प्रतीक भी माना जाता है.

---विज्ञापन---

श्रीया

बेटी के लिए श्रीया नाम भी काफी ज्यादा प्यारा है (Shriya). जिसका अर्थ समृद्धि, देवी लक्ष्मी का एक नाम में आता है. साथ ही ये नाम सौभाग्य और धन-धान्य भी माना जाता है.

लक्ष्मी

ये नाम बहुत ही प्यारा साथ ही लक्ष्मी मां के नाम पर निर्थारित है. (Lakshmi). आप चाहें तो बेटी के लिए इस नाम का चुनाव भी कर सकते हैं. इस नाम का अर्थ है धन और समृद्धि की देवी का नाम. जो कि दिवाली की मुख्य देवी हैं.

रोशनी

रोशनी (Roshni) नाम भी बच्चियों के लिए काफी प्यारा और सुंदर नाम है. जिसका आप चुनाव कर सकते हैं. इस नाम का अर्थ है प्रकाश, उजाला. जो कि अंधकार को मिटाने वाली मानी जाती है.

आर्या

आर्या (Arya) नाम बहुत ही अलग और सुंदर नामों में से एक है. जो कि काफी कम रखा गया है. आप चाहें तो इसका चुनाव भी कर सकते हैं. इसका अर्थ श्रेष्ठ, देवी दुर्गा का रूप हैं. साथ ही ये शक्ति और सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

तारा

तारा (Tara) नाम काफी छोटा और आसान नाम है जो कि बच्चियों पर बहुत ही प्यारा लगेगा. क्योंकि बेटियां तो माता पिता की आंख का तारा ही होती है. इस नाम का अर्थ है मार्गदर्शन करने वाली प्रकाश की किरण.

ये भी पढ़ें-Diwali 2025: दिवाली पर सोच रही हैं क्या पहनें? खरीदें ये ट्रेंडिंग ऑउटफिट्स, तीसरी ड्रेस जीत लेगी आपका दिल

वेदिका

वेदिका (Vedika) नाम का भी आप चुनाव कर सकते हैं. जो कि बहुत ही प्यारा नाम है. इसका अर्थ पवित्र स्थान, ज्ञान की ओर ले जाने वाली होता है. ये धार्मिकता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

प्रभा

(Prabha) प्रभा नाम बहुत ही सुंदर और प्यारा है. आप चाहें तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं. ये चमक, आभा, तेज का प्रतीक माना जाता है.

आरोही

आरोही बहुत ही ट्रेंडिंग (Aarohi) नाम है जो कि बहुत ही प्यारा लगात है. ये नाम सफलता और उन्नति का संकेत है.

ये भी पढ़ें-Diwali 2025: दिवाली के लिए इस तरह सजाएं दीया, नहीं पड़ेगी महंगे डेकोरेटिव दीये खरीदने की जरूरत


Topics:

---विज्ञापन---