TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Dead Skin Remove: ये चीज हटा देगी डेड सेल्‍स…दाग-धब्बों की होगी छुट्टी! चेहरे पर लौटेगा जबरदस्त ग्लो

Dead Skin Remove: चेहरे पर ग्लो लाना और उसे बनाए रखना एक मुश्किल काम है। आप दिनभर सूरज की किरणें, धूल, मिट्टी और प्रदूषण से जूझते हैं। इस दौरान आपकी स्किन पर गंदगी जम जाती है। ये गंदगी पानी से कई बार पानी से साफ नहीं होती। इस गंदगी के चलते आपकी स्किन पर डेड […]

Dead Skin Remove Homemade Scrub for dead skin
Dead Skin Remove: चेहरे पर ग्लो लाना और उसे बनाए रखना एक मुश्किल काम है। आप दिनभर सूरज की किरणें, धूल, मिट्टी और प्रदूषण से जूझते हैं। इस दौरान आपकी स्किन पर गंदगी जम जाती है। ये गंदगी पानी से कई बार पानी से साफ नहीं होती। इस गंदगी के चलते आपकी स्किन पर डेड स्किन सेल्स जम जाते हैं। जिनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता। हालांकि आप एक सही स्किन केयर रूटीन की मदद से डेड स्किन सेल्स से राहत पा सकते हैं। और पढ़िए –Sev Tamatar Recipe: डिनर में खाना चाहते हैं कुछ अलग तो ट्राई करें ‘सेव टमाटर की सब्जी’, ये रही लजीज डिश की विधि

क्या होती है डेड स्किन?

आखिर ये डेड स्किन होती क्या है? जब हम इस सवाल का जवाब तलाशते हैं तो पता चलता है कि स्किन पर डेड स्किन सेल्स का मतलब त्वचा की ऊपरी परत का झड़ना होता है। जो आमतौर पर प्राकृतिक रूप से होता है, लेकिन कई बार ये सेल्स हटने की बजाय चेहरे पर ही जम जाते हैं। जिससे निखार चला जाता है। फिर दाग-धब्बे और कील मुंहासे जन्म ले लेते हैं।

डेड स्किन सेल्स कैसे हटाएं?

डेड स्किन चेहरा धोने से नहीं हटती। इसके लिए स्पेशल स्किन केयर रूटीन टिप्स को अपनाना पड़ता है। इसे हटाने में स्क्रब आपकी मदद कर सकता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब आपकी स्किन सही तरह से एक्सफोलिएट (Exfoliate) होगी तो उस पर जमी गंदगी साफ होगी और डेड स्किन सेल्स भी हट जाएंगे। आप घर पर बने स्क्रब की मदद से चेहरे की डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर सकते हैं।

डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए कॉफी स्क्रब

हम देखते हैं कि डेड स्किन (Dead Skin) पसीने और मेकअप आदि की वजह से नए सेल्‍स पर चिपके रह जाते हैं, लिहाजा उन्हें हटाना जरूरी होता है। इस खबर में हम आपके लिए कॉफी से तैयार स्क्रब लेकर आए हैं, जो घर बैठे चेहरे के दाग-धब्बों और डेड स्किन से राहत दिला सकता है। नीचे जानिए इसके कैसे तैयार करें...

चेहरे के डेड स्किन सेल्स हटाने में फायदेमंद है कॉफ्री स्‍क्रब

  • सबसे पहले 1 चम्‍मच कॉफी लेना होगा।
  • फिर इसमें आपको 1 चम्मच शुगर डालना है।
  • इसके बाद आप इसमें एक चम्मच शहद डालें।
  • इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करना होगा।
  • अब इसे चेहरे पर लगाकर हल्‍के हाथों से मसाज करें।
  • फिर करीब 5 मिनट बाद चेहरा सादने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 3 बार ऐसा करने से डेड स्किन हट सकती है।
फायदा- कॉफी से तैयार से घरेलू स्क्रब चेहरे के डेड सेल्स हटाता है। इससे चेहरा बेदाग बनता है। साथ ही उसका निखार वापस लौट सकता है। आप रात में सोने से पहले इस स्क्रब को अपना सकते हैं। और पढ़िए –Oil For shiny Hair: ये तेल रातों-रात बढ़ा देगा बालों की चमक…जड़ से करेगा मजबूत, जानें 4 जबरदस्त फायदे Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.