TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

करी पत्ते के पानी का बेहतरीन असर, डिटॉक्स करने के साथ 6 अन्य फायदे..

Curry leaf Water Detoxifies Drink: कई लोग यह आसानी के साथ मान सकते हैं कि सुबह-सुबह नाश्ते की एक बड़ी प्लेट लेकर खत्म करना हम में से कई लोगों की हेबिट बन चुकी है। लेकिन सुबह भरपूर खाना खाने से हेल्थ की कई प्रॉब्लम एक साथ बड़ी आसानी के साथ आ जाती है, जिनसे बचने […]

CURRY LEAVES
Curry leaf Water Detoxifies Drink: कई लोग यह आसानी के साथ मान सकते हैं कि सुबह-सुबह नाश्ते की एक बड़ी प्लेट लेकर खत्म करना हम में से कई लोगों की हेबिट बन चुकी है। लेकिन सुबह भरपूर खाना खाने से हेल्थ की कई प्रॉब्लम एक साथ बड़ी आसानी के साथ आ जाती है, जिनसे बचने के लिए हम हजारों रुपए हॉस्पिटल में खर्च कर देते हैं। इन प्रॉब्लम से बचने के लिए हम डिटॉक्स ड्रिंक का यूज कर सकते है। करी पत्ते का पानी एक हेल्दी ड्रिंक है, जो आपके शरीर को डिटॉक्स करने के साथ-साथ एनर्जी को भी बूस्ट करता है.. तो आइए जानते है, बहुत ही आसानी के साथ बनने वाले करी पत्ते का डिटॉक्स ड्रिंक के बारे में जिनकी मदद से हम कई हेल्थ प्रॉब्लम से बच सकते है। करी पत्ते का पानी पीने के साथ दिन की शुरुआत को और भी बेहतरीन बना सकते है।
  1. इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने में मददगार- करी पत्ते का पानी सुबह-सुबह पीने से कैंसर और ऐसी कई भयानक बीमारियों से बचा जा सकता है। करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आपको बीमार होने से बचाने में मदद करता हैं। करी पत्ते का पानी आपके शरीर में इम्युनिटी पावर बूस्ट करने में भी काफी हेल्प करता है।
2. मॉर्निंग सिकनेस दूर करने में असरदार- करी पत्ते का पानी सुबह में खाली पेट पीने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके सेवन से न केवल मॉर्निंग सिकनेस को दूर करने में मदद मिलती है बल्कि उल्टी और मतली की प्रॉब्लब से भी बचा जा सकता है। सुबह खाली पेट नींबू के रस में चीनी और करी पत्ते के रस को मिलाकर पी सकते हैं। 3. तनाव (स्ट्रेस) को कम करें- करी पत्ते का स्मेल (महक) हमारे शरीर पर काफी पॉजिटिव असर छोड़ता है, जो मसल्स और माइंड को आराम देने और तनाव को दूर करने में मदद करता है। सुबह एक गिलास करी पत्ते का पानी या चाय आपके शरीर को पॉजिटिव एनर्जी देता है। 4. डाइजेशन में सुधार- प्रतिदिन सुबह करी पत्ते का पानी पीना एक अच्छी आदत है जो बेहतर डाइजेशन को बढ़ावा देता है। करी पत्ते में डाइजेशन एंजाइम होता है, जो डाइजेशन सिस्टम को सही रखता है। 5. वजन घटाने में हेल्पफुल- करी पत्ते का पानी सुबह खाली पेट पीने से वजन कम किया जा सकता है। करी पत्ते का आप ड्रिंक बनाकर सुबह रख सकते है और हल्की एक्सरसाइज के बाद इसे पी सकते है। 6. पावरफुल पादप यौगिक(फाइटोहार्मोन) से भरपूर- करी पत्ते का पानी रोजाना सुबह पीने से हमें एल्केलॉइड्स, ग्लाइकोसाइड्स और फेनोलिक सहित कई फायदे देने वाले पदार्थ एक साथ मिलते हैं। जिनकी मदद से शरीर में अच्छी तरह से एंटीऑक्सिडेंट काम करते है और शरीर को हेल्दी और बीमारियों को दूर रखने में अपना अहम रोल निभाते है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.