---विज्ञापन---

Christmas Outfit Ideas: पार्टी में पहनें ऐसी Dress, हर कोई देखता रह जाएगा!

Christmas Outfit Ideas For Working Womens: क्या आप भी चाहती हैं ऑफिस पार्टी में सबसे अच्छा दिखना? तो इन ऑउटफिट के आइडियाज को जरूर करें ट्राई

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 21, 2023 16:09
Share :
Christmas Outfit Ideas For Working Womens, Christmas Outfit Ideas, Christmas office party, Office party look, Office party, Party Outfits, Party Looks, Christmas party, Party outfit ideas, Fashion trend, Style tips for women

Christmas Outfit Ideas for Working Women: वर्कवियर और पार्टी वियर के कपड़ों के बीच एक बड़ा अंतर होता है। इसलिए पार्टी चाहे ऑफिस में ही क्यों न हो आपका पहनावा फॉर्मल या नॉर्मल नहीं होना चाहिए। अगर इस 25 दिसंबर की क्रिसमस पार्टी के लिए आप भी कन्फ्यूज हैं कि क्या पहना जाए? तो हम आपके लिए क्रिसमस पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने वाले कुछ आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं।

आप 5 बेहतरीन आउटफिट आइडियाज में से कोई एक अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और ऑफिस में वियर करके सभी के दिलों पर राज कर सकती हैं। आइए क्रिसमस पार्टी के लिए कुछ ड्रेस आइडियाज जानते हैं।

---विज्ञापन---

नीट ड्रेस (Knit dress)

Knit dress

अगर आप रेड कलर की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं लेकिन उसके साथ आप ये भी सोचती हैं कि कहीं आप कोई सजावट का सामान न लगने लगें, तो बस अपनी पसंदीदा स्वेटर ड्रेस को हाई हील या रॉकर बूट्स की एक जोड़ी के साथ पेयर कर लें। ये आउटफिट आपको फुल वर्क वियर और पार्टी वाइब्स देगा।

---विज्ञापन---

सेक्विन ड्रेस (Sequin dress)

Sequin dress

अगर आप अपने ऑफिस में छा जाना चाहती हैं तो एक शाइनी, रेड बॉडी फिट शार्ट ड्रेस इसके लिए परफेक्ट होगी, जिसके साथ आप नॉर्मल मेकअप और कानों में इयररिंग्स से इसे फुल लुक दे सकती हैं।

बॉडीकॉर्न (Body corn dress)

Bodycorn dress

इस बार की क्रिसमस पार्टी में बेहतरीन लुक पाने के लिए स्केटर ड्रेस को भी अपने ऑप्शन में रख सकती हैं। एक एलिगेंट लुक के लिए ये ड्रेस बेस्ट है। इसके लिए बस आप कोई भी कलर की स्केटर ड्रेस चुनें, हाई हील बूट्स और मैचिंग इयररिंग के साथ लुक को कम्पलीट कर सकती हैं।

स्वेटशर्ट के साथ सीक्वेंस स्कर्ट (Sequin skirt with sweatshirt)

sequin skirt with sweatshirt

ठंड को ध्यान में रखते हुए अगर आप कोई पार्टी ड्रेस खोज रहे हैं तो ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट सेलेक्ट करनी होगी। जिसके साथ आप मैचिंग सिल्वर सीक्वेंस वाली मिडी स्कर्ट को भी पहन सकते हैं।

रेड ब्लेजर (Red blazer)

Red blazer

क्रिसमस पर ऑफिस में आप एक रेड ब्लेजर और रेड ट्राउजर के साथ वाइट शर्ट या सिल्क के टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।  आप चाहें तो ब्लैक टॉप के साथ इस ऑउटफिट को एक अलग लुक दे सकती हैं। वीडियो में भी पार्टी आउटफिट आइडियाज देख सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Old Saree DIY: पुरानी साड़ी को न समझे बेकार! 5 Ideas से करें नई Dress तैयार

ये भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: विंटर सीजन में ऐसे निखरता है कैटरीना का लुक, जानिए एक्ट्रेस की सुर्खियां बटोरने का राज

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 21, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें