TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Cholesterol के बढ़ने से हथेली में दिखता है ऐसा संकेत, जांच पर पता लगी बीमारी

High Cholesterol Level Signs In Hands: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर के कई अंगों में इसके लक्षण दिखाई देते हैं। आपने आंखों के आस-पास त्वचा का रंग पीला होते देखा होगा, लेकिन एक नया संकेत ऐसा मिला है, जो हमारी हथेलियों में नजर आता है।

high cholesterol
High Cholesterol Level Signs In Hands: फ्लोरिडा शहर के एक व्यक्ति ने अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स खाएं, जिसने उसे बीमार कर दिया। दरअसल, इस बीमारी में उनके हाथों में कुछ संकेत दिखाई दिए जो कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण बने थे। इस शख्स ने लगातार 8 महीनों तक सिर्फ चिकन, मटन, पनीर और अंडे जैसे हाई फैट फूड्स खाएं थे। उन्होंने इन भोजन के साथ बटर और चीज को भी डेली अधिक अमाउंट में खाया था। आइए जानते हैं इस बारे में।

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

यह अजीबोगरीब मामला JAMA कार्डियोलॉजी में दर्ज हुआ था, जहां एक शख्स को अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां, जांच में पता लगा कि उन्होंने अपनी डाइट में इतना ज्यादा फैट और कोलेस्ट्रॉल वाला फूड खा लिया था कि उसकी हथेलियों की नसों में भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण दिखने लगे थे। यह बिल्कुल वैसी ही पीले रंग की त्वचा थी, जैसी आंखों की स्किन में कहीं और दिखाई देती है। ये उभरे हुए पीले रंग के धब्बे कोलेस्ट्रॉल साइन्स है। डॉक्टरों की टीम ने उस शख्स में जैंथेलाज्मा (Xanthelasma) की बीमारी पाई है। ये भी पढ़ें- Vitamin B-12 Benefits: शरीर के लिए क्यों जरूरी यह विटामिन

कैसे पता लगी बीमारी?

हार्ट स्पेशलिस्ट कहते हैं कि शख्स को जैंथेलाज्मा था, जो कि शरीर में नॉर्मल से कहीं अधिक पैमाने पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। शख्स के हाथों, पैरों, हथेलियों और कोहनी में पीले रंग की गांठें दिखने लगी थी, जो कि खतरे की घंटी थी। इन संकेतों वाली बीमारी को ही जैंथेलाज्मा कहते हैं। पीड़ित के शरीर का वजन कम हो गया और बॉडी में पांच गुना अधिक यानी 1,000 mg/dL तक कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया था। जैंथेलाज्मा के संकेत आंखों के कॉर्नर्स, नाक के पास, फेस पर या फिर कानों के पास भी होते हैं। डायबिटीज के मरीजों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर ऐसा ज्यादा होता है।

हाई कोलेस्ट्रॉल के अन्य संकेत

  • ज्यादा पसीना आना।
  • सिरदर्द।
  • जी मिचलाना।
  • हाई बीपी।
  • स्किन में पीले गहरे धब्बे होना।
ये भी पढ़ें- Gall Bladder Stone होने के संकेत देते हैं ये 3 बदलाव Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---