---विज्ञापन---

Diwali 2022 Sweet: स्वाद में लजीज लगती है ब्रेड रसमलाई, दिवाली पर इस विधि से बनाएं

How To Make Bread Rasmalai: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Mar 16, 2024 21:10
Share :
Bread Rasmalai
Bread Rasmalai

How To Make Bread Rasmalai: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं।

ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए ब्रेड रसमलाई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। इनको बनाना भी काफी सिंपल होता है। इसका स्वाद हर किसी को खूब पसंद आएगा, तो चलिए जानते हैं ब्रेड रसमलाई बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Diwali 2022 Leopard Prints Outfits: बेहद मॉडर्न लगते हैं लेपर्ड प्रिंट्स ऑउटफिट्स, दिवाली पर इस स्टाइल से करें कैरी

ब्रेड रसमलाई (Bread Rasmalai) बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • ब्राउन ब्रेड 4
  • स्किम्ड मिल्क पाउडर 2 छोटे चम्मच
  • फुल क्रीम मिल्क 4 बड़े चम्मच
  • गाढ़ा दूध 4 कप
  • हरी इलायची
  • बारीक कटा बादा
  • पिस्ता बारीक कटा जरूरत के अनुसार
  • केसर जरूरत के अनुसार

अभी पढ़ें Teeth Whitening Tips: दांतों को मोती की तरह चमकाना चाहते हैं, तो आज ही आजमाएं ये घरेलू उपचार

---विज्ञापन---

ब्रेड रसमलाई कैसे? (How To Make Bread Rasmalai)

  • ब्रेड रसमलाई बनाने के लिए आप सबसे पहले सैंडविच ब्रेड को किनारे से काटकर अलग कर दें।
  • फिर आप ब्रेड को गोलाई के आकार में काटकर रख लें।
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में दूध डालकर उबाल लें।
  • फिर आप दूध को एक तिहाई होने तक गाढ़ा पका लें।
  • इसके बाद आप गाढ़े दूध में मिल्क पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर आप दूध को धीमी आंच पर करीब 3 मिनट तक पकाएं।
  • इसके बाद इसमें कंडेंस मिल्क डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर आप इसमें केसर, इलायची पाउडर, बादाम और पिस्ता डालें।
  • इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिलाकर तेज आंच पर पकाएं।
  • फिर आप कटे हुए ब्रेड को प्लेट में रख दें।
  • इसके बाद आप ब्रेड के ऊपर से दूध का मिक्चर डाल दें।
  • अब आपकी लजीज बैड रसमलाई बनकर तैयार हो चुकी है।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 18, 2022 07:35 PM
संबंधित खबरें