TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

क्या घर पर उगाई जा सकती है हरी प्याज? यहां जानिए प्लास्टिक की बोतल में पौधा लगाने का आसान तरीका

Green Onions Plant: हरी प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसमें विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. सर्दियों में इसका सेवन इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए किया जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो अपनी छत पर इसका पौधा लगाकर फ्रेश हरी प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हरे पौधा लगाने के लिए क्या चाहिए? Image Credit- Shutterstock

Green Onion Plant in Plastic Bottle: लोगों को लगता है कि पौधे लगाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आप बिना ज्यादा खर्च किए घर पर ही पौधे उगा सकते हैं. हालांकि, आपको मिट्टी और बाकी सामान खरीदना होगा बाकी बोतल का गमला बनाकर पौधा लगा सकते हैं. इससे ना सिर्फ पैसे की बचत होगी, बल्कि घर में रखी पुरानी बोतल इस्तेमाल भी हो जाएगी. वैसे तो बोतल में कई पौधे लगाए जा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप हरी प्याज लगाकर फ्रेश सब्जी इस्तेमाल करें. इस लेख में हम आपको प्लास्टिक की बोतल में पौधे लगाने का तरीका बता रहे हैं, जिसे बहुत ही आसानी से छोटे घरों और बालकनी में रखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- किचन का पोछा हो गया है काला? इस घोल में रातभर डुबोकर रखें, सुबह निकलेगा एकदम साफ

---विज्ञापन---

क्या घर पर उगाई जा सकती है हरी प्याज? | Hari Pyaaz Ka Paudha Mein Bottle Kaise

हरी प्याज को घर पर लगाना बहुत ही आसान है. आप इसका पौधा गमले या फिर प्लास्टिक की बोतल में लगा सकते हैं. हम आपको नीचे बोतल में पौधे लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

पौधा लगाने के लिए क्या चाहिए?

  • प्लास्टिक की बोतल- 2 लीटर
  • कैंची- 1
  • मिट्टी- बोतल के हिसाब से
  • हरी प्याज की जड़ें- 5
  • पानी- जरूरत के हिसाब से

पौधा लगाने के लिए क्या करें?

  • बोतल में पौधा लगाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको 2 लीटर वाली बोतल चाहिए, जिसका ऊपर का हिस्सा काटना होगा, ताकि पौधा आसानी से लगाया जा सके.
  • इसके अलावा, बोतल के निचले हिस्से में 3 से 4 इंच की दूरी पर छोटे-छोटे छेद करें, ताकि जड़े निकालकर बढ़ सकें. बोतल को काटने के बाद उसमें मिट्टी भरें.
  • मिट्टी में पहले ही गार्डन सॉइल, कोकोनट और वर्मीकंपोस्ट का मिश्रण मिला लें. खाली मिट्टी इस्तेमाल करने से पौधे की ग्रोथ अच्छी नहीं होती.
  • छेद के पास प्याज के बल्ब को मिट्टी में सेट करें, ताकि बल्ब का ऊपरी हिस्सा छेद से बाहर दिखे. इसके बाद, बोतल में पानी डालकर एक कोने में रख दें.
  • आपको बोतल ऐसी जगह रखनी है जहां पर बहुत ही अच्छी धूप आती हो. कुछ दिनों में आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा और एक महीने के अंदर आपको फ्रेश हरी प्याज मिल जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- सिगरेट की लत छोड़ना चाहते हैं? बस अपनाएं ये असरदार और आसान तरीके


Topics:

---विज्ञापन---