TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहनों को देने के लिए अब तक नहीं लिया है गिफ्ट? करें इन लास्ट मिनट गिफ्ट्स का चुनाव

Bhai Dooj Gifts: भाई दूज का इंतजार सभी बहनों को होता है. साथ ही अगर आपने अब तक अपने बहन के लिए किसी भी गिफ्ट का चुनाव नहीं किया है तो आप इन गिफ्ट्स को फॉलो कर सकते हैं जो कि आपकी बहन को काफी पसंद आएंगे.

बहनों के लिए बेस्ट लास्ट मिनट गिफ्ट्स. Image Source Freepik

Bhai Dooj Gifts Ideas: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, और इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए तिलक करती हैं. अगर आप अब तक अपनी बहन के लिए कोई गिफ्ट नहीं ले पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ स्मार्ट और दिल छू लेने वाले लास्ट मिनट गिफ्ट्स ऐसे भी हैं, जो न सिर्फ समय बचाते हैं बल्कि आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 बेहतरीन और आसान लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज़, जो भाई दूज को बना सकते हैं खास.

भाई दूज गिफ्ट आइडियाज | Bhai Dooj Gift Ideas

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट कार्ड या वाउचर

आप बहन की पसंदीदा ब्रांड का गिफ्ट वाउचर भेज सकते हैं. इससे आपकी बहन अपनी पसंद से कुछ भी खरीद सकती है. ये गिफ्ट बहनों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

---विज्ञापन---

पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम या मेमोरी गिफ्ट

आप ऑनलाइन या लोकल शॉप से जल्दी एक कस्टम फोटो फ्रेम या मैमोरी स्क्रैपबुक बनवा सकते हैं. यह गिफ्ट भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाता है. ये गिफ्ट देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

---विज्ञापन---

ब्यूटी या स्किनकेयर हैम्पर

अगर आपकी बहन को सेल्फ केयर पसंद है, तो यह एक बेहतरीन विकल्प है. तो आप रेडीमेड ब्यूटी हैम्पर ले सकते हैं जिसमें फेस वॉश, मॉइस्चराइजर, लिप बाम आदि हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Govardhan Puja: पहली बार कर रहे हैं गोवर्धन पूजा? इस तरह बनाएं भगवान की प्रतिमा

फैशन एसेसरीज या ज्वेलरी

आप एथनिक इयररिंग्स, ब्रैसलेट, स्कार्फ या बैग जैसी कोई भी चीज ऑनलाइन या नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं. ये गिफ्ट ट्रेंडी भी होते हैं और उपयोगी भी.

मिठाई और ग्रीटिंग कार्ड का कंबो

भावना दिखाने के लिए कुछ मीठा और कुछ शब्द काफी होते हैं. अगर और कुछ नहीं मिला, तो एक सुंदर ग्रीटिंग कार्ड के साथ
उसकी पसंदीदा मिठाई (जैसे चॉकलेट बॉक्स, कुकीज, लड्डू आदि) देकर भाई दूज को खास बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Goverdhan Pooja Bhog: गोवर्धन पर बनाएं भगवान श्री कृष्णा का प्रिय भोग, प्रभू हो जाएंगे प्रसन्न


Topics: