---विज्ञापन---

सिर्फ 10 रुपये की ये एक चीज साफ कर देगी बाथरूम की गंदी टाइल्स

Bathroom Tiles Cleaning Hacks: अगर आपके भी बाथरूम की टाइल्स पर जिद्दी दाग-धब्बे हैं, लेकिन कोई ऐसा तरीका नहीं मिल रहा है, जिससे आप उन्हें साफ कर सके। तो आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे आप घर पर ही टाइल्स को साफ कर पाएंगे।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Mar 15, 2024 15:10
Share :
Bathroom Tiles Cleaning Hacks

Bathroom Tiles Cleaning Hacks: घर को साफ रखने के साथ-साथ बाथरूम को साफ रखना भी बहुत जरूरी है। हालांकि कई बार बाथरूम को साफ करने के बावजूद भी टाइल्स पर जिद्दी दाग-धब्बे रह जाते हैं, जो दिखने में बहुत ज्यादा गंदे लगते हैं। इसके अलावा कई बार गंदी टाइल्स पर कीड़े भी पनपने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने बाथरूम की टाइल्स को साफ करें।

आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप अपनाते हैं तो बिना मेहनत के आप घर में ही टाइल्स को साफ कर पाएंगे। इसके अलावा वो शीशे की तरह चमकने भी लगेंगी। आइए अब जानते हैं उस घरेलू नुस्खे के बारे में।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ramadan 2024: रमजान में भी रहना है हेल्दी? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

क्या नींबू से दाग मिट सकते हैं?

अक्सर आपने सुना होगा कि जिद्दी से जिद्दी दाग-धब्बे, जो किसी भी पाउडर या केमिकल से साफ नहीं होते हैं। वो नींबू से मिनटों में गायब हो जाते हैं। दरअसल नींबू में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है, जिससे काले दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं। इसके अलावा नींबू से हाइपरपिग्मेंटेशन को भी कम किया जा सकता है। इसलिए आज जो हम आपको घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। उसमें नींबू का ही इस्तेमाल होगा। नींबू से आपको एक पेस्ट तैयार करना होगा।

---विज्ञापन---

 

पेस्ट के लिए किन चीजों की जरूरत है?

  1. नींबू के छिलके
  2. नमक
  3. पानी
  4. स्कॉच ब्राइट
  5. हार्पिक

टाइल्स में चमक कैसे लाएं?

पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले 8 से 10 नींबू के छिलके लें। जी हां सही पढ़ा अपने। नींबू का रस नहीं, नींबू के छिलके। इसके बाद एक ग्राइंडर मिक्सर में नींबू के छिलके डालें। फिर उसमें आधा कप पानी और एक बड़ी चम्मच नमक डालें। उसके बाद पेस्ट को अच्छे से ग्राइंड कर लें। ग्राइंड करने के बाद उसे पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें। फिर उसमें एक बड़ी चम्मच हार्पिक डालकर उसे अच्छे से मिक्स करें। इस तरह तैयार हो जाएगा आपका पेस्ट।

पेस्ट तैयार होने के बाद उसे बाथरूम की टाइल्स पर अच्छे से फैला दें। कम से कम एक घंटे के लिए उसे ऐसा ही छोड़ दें। 1 घंटे बाद किसी भी ब्रश या स्कॉच ब्राइट से उसे साफ करें। आप देखेंगे कि जैसे-जैसे आप पेस्ट को साफ कर रहे हैं। वैसे-वैसे ही टाइल साफ होती जा रही हैं। अगर नियमित रूप से आप इस पेस्ट से बाथरूम की टाइल्स को साफ करते हैं तो कुछ ही समय में आपके बाथरूम की टाइल्स शीशे की तरह चमक उठेंगी।

ये भी पढ़ें- Holi 2024: घर पर ही इन 5 तरीकों से होली पार्टी को बनाएं खास

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Mar 15, 2024 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें