TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दोपहर में भूलकर भी न खाएं पास्ता-सलाद समेत ये 5 फैंसी फूड्स, बढ़ता है वजन!

लंच में हमें सबसे ज्यादा लाभकारी और पौष्टिक भोजन खाना चाहिए क्योंकि इस कारण भी हमारा वेट बढ़ सकता है। दरअसल, अधिकतर लोग दिन के समय बाहर होते हैं, जिस वजह से लंच भी बाहर ही करते हैं। लंच में खाए जाने वाले ये फैंसी दिखने वाले फूड्स वजन बढ़ाने में सबसे ज्यादा सहायक होते हैं।

Weight Loss Tips
पूरे दिन का सबसे जरूरी मील लंच माना जाता है। हमें लंच को स्किप नहीं करना चाहिए और न ही इस समय के खाने में अनहेल्दी फूड्स भी नहीं खाने चाहिए। मगर अब लोग दिन का खाना अधिकांशत: बाहर ही खाते हैं। दरअसल, इसके पीछे कई कारण शामिल होते हैं, जैसे कि अधिकतर युवा बाहर रहते हैं या घर से लंच कैरी नहीं करते हैं। कुछ लोग पीजी या हॉस्टल में रहते हैं, तो वहां से भी लंच या ब्रेकफास्ट कैरी नहीं करते हैं। इन वजहों से लोग अपना लंच ज्यादातर बाहर ही खाते हैं। उसमें भी लोग गलती कर रहे हैं, वह अनहेल्दी फूड खाना। पास्ता-सैंडविच जैसी चीजें लंच के लिए लोगों की प्राथमिकता होती हैं, जबकि वजन बढ़ाने में ऐसे फूड्स की जबरदस्त भूमिका रहती है।

इन 5 फैंसी फूड्स से बढ़ता है वेट

1. पास्ता- पास्ता में कार्बोहाइड्रेट्स और फैट्स की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर में कैलोरीज को बढ़ाता है। यदि आप रोजाना व्हाइट सॉस पास्ता खाते हैं, तो वह शरीर में फैट के रूप में जमा हो जाता है, जो बाद में वजन बढ़ने का कारण बनाता है। ये भी पढ़ें- बैली फैट घटाने के लिए शाम 6 बजे के बाद कभी न खाएं ये फूड्स 2. फैंसी कमर्शियल सलाद- लोग सलाद को हेल्दी मानकर खाते हैं, लेकिन जब उसमें डाली गई हैवी ड्रेसिंग, पनीर और मेयोनेज से वह हाई कैलोरी और फैटी डिश बन जाती है। अगर नियमित रूप से इन फैंसी सलाद को खाते हैं, तो वेट गेन होना तय है। 3. सैंडविच- लोगों में ब्राउन ब्रेड से बने और वेजिटेबल्स से भरे सैंडविच भी काफी पॉपुलर हैं। मगर इनमें भी बहुत अधिक मात्रा में हैवी क्रीम, चीज और बेकन जैसी चीजें डाली जाती हैं, जो कैलोरी काउंट को बढ़ाती हैं। अगर आप भी लंच में सैंडविच खाते हैं और वजन कम करना चाहते हैं, तो इस आदत को बदल दें। [caption id="attachment_1130954" align="alignnone" ] photo credit-freepik[/caption] 4. फ्लेवर्ड योगर्ट- कुछ लोग दिन के खाने में फलों और बैरीज से भरी दही या फिर पैक्ड फ्लेवर्ड दही खाते हैं, तो जान लीजिए कि इसमें भी शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है। ऐसे योगर्ट फ्रोजन डिजर्ट होते हैं, जो वजन बढ़ाते हैं। 5. स्मूदी और शेक्स- दिन में जो लोग खाने की जगह ऐसी हैवी ड्रिंक्स जैसे कि शेक या फिर स्मूदी पीते हैं, तो उन्हें भी यह जान लेना चाहिए कि इनसे वेट गेन हो सकता है। शेक और स्मूदी में भी दूध, चीनी और केले जैसे फल होते हैं, जो वेट गेन में मदद करते हैं। ये भी पढ़ें- पेट दर्द भी कही टीबी के लक्ष्ण तो नहीं? जानें बचाव के तरीके Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---