TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Karvachauth 2022 Special: करवाचौथ ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पर लगाएं अमरूद, ये रही इस्तेमाल की विधि

Karvachauth 2022 Special: कुछ ही दिनों में करवाचौथ आने वाला है। इस दिन हर सुहागन स्त्री उपवास रखती है और खूब सजती-सवंरती है। ऐसे में अगर आप करवाचौथ तक अपनी स्किन को क्लेयर और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए अमरूद फेस पैक लेकर आए हैं। अमरूद में एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद […]

Guava Face Pack

Karvachauth 2022 Special: कुछ ही दिनों में करवाचौथ आने वाला है। इस दिन हर सुहागन स्त्री उपवास रखती है और खूब सजती-सवंरती है। ऐसे में अगर आप करवाचौथ तक अपनी स्किन को क्लेयर और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए अमरूद फेस पैक लेकर आए हैं।

अमरूद में एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन में प्राकृतिक रूप से निखार लाने में मदद करते हैं। इससे आपको जवां और कोमल त्वचा पाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं अमरूद फेस पैक बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें How To Overcome boredom: क्या आप बार-बार बोरियत महसूस करते है? तो हो जाएं सावधान! मेंटल हेल्थ हो सकती है खराब

---विज्ञापन---

अमरूद फेस पैक बनाने की सामग्री-

  • अमरूद (बारीक कटे)
  • 2 चम्मच शहद

अमरूद फेस पैक कैसे बनाएं (How To Make Guava And Honey Face Pack)

  • अमरूद फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले अमरूद को लेकर धो लें।
  • फिर आप इसको बहुत ही बारीक टुकड़ों में काट लें।
  • इसके बाद आप इसमें लगभग 2 चम्मच शहद डालें।
  • फिर आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पैक बना लें।
  • इसके बाद आप इसको अपने साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • फिर आप इसको लगभग 20 मिनट तक लगाकर सुखाएं।
  • इसके बाद आप इसको कॉटन की सहायता से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इस फेस पैक को आप सप्ताह में करीब 2 से 3 बार जरूर लगाएं।
  • इससे आपको नेचुरल ग्लो पाने में मदद मिलती है।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Phentermine)


Topics: