---विज्ञापन---

Makar Sankranti और Pongal पर ट्राई करें Alia Bhatt के ये 4 एथनिक लुक्स!

Alia Bhatt Ethnic Looks: अगर आप इस फेस्टिव सीजन कुछ एथनिक पहनने की सोच रही हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा की क्या पहनें, तो आप आलिया भट्ट के इन एथनिक लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।  

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 7, 2024 10:07
Share :
Alia Bhatt Ethnic Looks animal success party look
Makar Sankranti और Pongal पर ट्राई करें Alia Bhatt के ये 4 एथनिक लुक्स!

Alia Bhatt Ethnic Looks: आलिया भट्ट हाल ही में पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) की सक्सेस पार्टी में दिखाई दी। इस इवेंट में आलिया ने अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल चुरा लिया। इवेंट में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आए।

आलिया भट्ट आजकल अपने फैशन और ब्यूटी की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस सिर्फ बोल्ड अंदाज में ही नहीं बल्कि क्लासिक और एथनिक लुक में भी कमाल की लगती है। आज हम आपको आलिया भट्ट के कुछ एथनिक लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप हाल ही में आने वाले फेस्टिवल मकर संक्रांति (Makar Sankranti) और पोंगल (Pongal) पर ट्राई कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

येलो शिफॉन साड़ी लुक (Yellow Chiffon Saree Look)

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड की है जिसमें उन्होंने येलो कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर कमाल की कड़ाई की गयी है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ गले में एक ग्रीन एंड वाइट चोकर और कान में एयरिंग्स डाले हुए हैं। फ्रेंच छोटी के साथ एक्ट्रेस में लुक को पूरा किया है।

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

---विज्ञापन---

पिंक पैंट सूट (Pink Pant Suit)

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में पिंक कलर का पैंट सूट पहना हुआ है। इस सूट की चुन्नी के बॉर्डर पर गोल्डन कलर की लेस लगी हुई है। इस लुक के साथ एक्सेसरीज में एक्ट्रेस में कान में ग्रीन कलर के इयररिंग्स डाले हुए है। बालों को एक बन में बांधकर आलिया ने इस पूरे एथनिक लुक को पूरा किया।

ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए

मल्टी कलर साड़ी लुक (Multi Color Saree Look)

जब आलिया (Alia Bhatt) अपनी फिल्म की प्रमोशन “रॉकी एंड रानी की प्रेम” कहानी के लिए दिल्ली आयी थी तब एक्ट्रेस ने इस लुक को कैरी किया था, इस लुक में वह काफी Preety लग रही थी। आलिया ने इस तस्वीर में एक मल्टी कलर की साड़ी पहनी हुई है। जिसके साथ मेकअप एक दम सिंपल और बालों को खुला ही रखा है।

पिंक सिंपल साड़ी (Pink Simple Saree)

आलिया इस लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। इस लुक में एक्ट्रेस ने एक पिंक कलर की बिल्कुल सिंपल साड़ी कैरी की हुई है, जिसका ब्लॉउस वेलवेट हाफ स्लीव्स है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है।

आप इस वीडियो में साड़ी ब्लॉउस के अलग-अलग स्टाइल देख सकती हैं:- 

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 07, 2024 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें