TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Trending news: श्रीलंका से मैच हारने के बाद अमेजन पर बिकने लगी पाकिस्तानी झंडे वाली बिकिनी, बवाल शुरू!

Trending news: अमेजन एक ई-कॉमर्स साइट है जिस पर आप देखेंगे कि आपको A to Z हर एक चीज आसानी से मिल जाएंगे। जिसमें कपड़ों से लेकर हाउस हॉल्ड से जुड़ी सभी प्रकार की चीजों का भंडार भरा पड़ा है। जिसके चलते अमेजन कई बार विवादों से घिर जाता है। लेकिन हाल ही में अमेजन […]

Trending news: अमेजन एक ई-कॉमर्स साइट है जिस पर आप देखेंगे कि आपको A to Z हर एक चीज आसानी से मिल जाएंगे। जिसमें कपड़ों से लेकर हाउस हॉल्ड से जुड़ी सभी प्रकार की चीजों का भंडार भरा पड़ा है। जिसके चलते अमेजन कई बार विवादों से घिर जाता है। लेकिन हाल ही में अमेजन साइट पर एक बिकिनी सेट (Bikini set on Amazon) लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है जोकि अभी किसी बड़े विवाद का रूप लेने से बचा हुआ है। अभी पढ़ें करवाचौथ मीठे में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो बनाएं लजीज सेब का हलवा, जानें रेसिपी अब आप अमेजन पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंड़े (Pakistan flag Bikini on Amazon) वाले डिजाइन की बिकिनी खरीद सकते हैं जिसको लोग क्रिकेट (Asia Cup Pakistan vs Sri Lanka) में पाकिस्तान की हार से रिलेट कर रहे हैं। 11 सितंबर यानि की बीते कल क्रिकेट एशिया कप का पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल (Asia Cup final result) मुकाबला था। जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka defeated Pakistan) ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 171 रनों का टार्गेट देकर 23 रनों से हराया था। इसके चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स द्वारा खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच अमेजन साइट पर ये अजीबोगरीब पाकिस्तान के झंड़े बिकिनी (weird bikini on amazong) भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अभी पढ़ें घर पर नहीं बन पाता कैफे स्टाइल चॉकलेट मिल्क शेक? तो फॉलो करें ये सिंपल टिप्स पाकिस्तान के झंड़े के डिजाइन वाली बिकिनी अमेजन पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंड़े की 3 डी प्रिंटेड बिकनी करीब 2300 रुपये में बिक रही है। इस बिकनी के दोनों नीचे के हिस्से में में ही पाकिस्तान का ध्वज बना हुआ है। यहां आपको बता दें कि अमेजन की App पर या अमेजन इंडिया साइट पर आपको ये बिकिनी नहीं मिलेगी। वहीं आपको गूगल पर सर्च करने पर ये बिकिनी आसानी से दिख जाती है यानी कि ये अन्य देशों की अमेजन साइट पर बिक रही है।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here - News 24 APP अभी download करें

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---