Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बालों पर एक नहीं बल्कि इन 4 तरीकों से लगा सकते हैं मुल्तानी मिट्टी, मुलायम और घने दिखने लगेंगे हेयर

Multani Mitti For Hair: मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होती है. यहां जानिए सिर पर किस तरह मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. मुल्तानी मिट्टी बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे दे सकती है.

Multani Mitti Hair Mask: बालों पर एक नहीं बल्कि कई तरह से असर दिखाता है मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क. Image Credit - AI

Hair Care: हेयर केयर में अक्सर ही अलग-अलग तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. घर की ही ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो लड़कियां अक्सर अपने लंबे बालों पर लगाती हैं. ऐसी ही एक घर की चीज है मुल्तानी मिट्टी. अक्सर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) को चेहरे पर लगाया जाता है लेकिन इस नेचुरल प्रोडक्ट को बालों पर लगाना भी बेहद फायदेमंद साबित होता है. मुल्तानी मिट्टी खनिजों से भरपूर होती है. इसे सिर पर लगाया जाए तो यह डीप क्लेंजर की तरह काम करती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने में असर दिखाती है, स्कैल्प इंफेक्शंस का खतरा कम करती है, हेयर क्वालिटी बेहतर करती है और बालों की डीप कंडीशनिंग में असरदार है. ऐसे में यहां जानिए बालों पर किन-किन तरीकों से मुल्तानी मिट्टी लगाई जा सकती है.

बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के हेयर मास्क | Multani Mitti Hair Mask

मुल्तानी मिट्टी और दही

---विज्ञापन---

ड्राई बालों (Dry Hair) पर इस हेयर मास्क को बनाकर लगाया जा सकता है. हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप मुल्तानी मिट्टी में आधा कप दही, 2 चम्मच शहद और आधा नींबू का रस निचौड़कर मास्क तैयार कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 2 बार इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों को पर्याप्त नमी मिलती है और बाल ड्राई नजर नहीं आते हैं.

---विज्ञापन---

मुल्तानी मिट्टी और मेथी

इस हेयर मास्क को सिर पर लगाने से डैंड्रफ कम होता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें 5 चम्मच भीगे हुए मेथी के दाने पीसकर मिला लें. अब थोड़ा नींबू का रस और पानी डालकर हेयर मास्क तैयार करें. इसे सिर पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.

मुल्तानी मिट्टी और पानी

इस सादा हेयर मास्क का असर ऑयली बालों (Oil Hair) पर सबसे अच्छा दिखता है. जरूरत के अनुसार मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें पेस्ट बनाने जितना पानी मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इसे हफ्ते में एक बार लगाने पर बाल चिपचिपे नहीं दिखते हैं.

मुल्तानी मिट्टी और मेहंदी

बालों को बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और मेहंदी का हेयर मास्क बनाया जा सकता है. इस हेयर मास्क से बाल सिल्की नजर आते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए बराबर मात्रा में मेहंदी और मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें पानी मिला लें. इस पेस्ट को सिर पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर हटा लें. यह हेयर मास्क हेयर फॉलिकल्स को फायदे देता है और बालों को जड़ों से मजबूती देने में फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें - शादी होने वाली है तो चेहरे पर रोज लगाना शुरू कर दीजिए ये कोलेजन क्रीम, एक्सपर्ट ने कहा अंदर से निखर जाएगी त्वचा


Topics:

---विज्ञापन---