TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

संस्कारी अवतार छोड़ Wamiqa Gabbi ने इंटीमेट सीन्स से मचाई तबाही, वीडियो वायरल

Wamiqa Gabbi Bold Videos in Khufiya: खुफिया में वामिका ने भर-भरके बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म में वामिका ने अपनी संस्कारी छवि को तोड़ दिया है।

image credit: google
Wamiqa Gabbi Bold Videos in Khufiya: विशाल भारद्वाज हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक हैं। अब वह धमाकेदार कहानी खुफिया लेकर आए हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में अली फजल, तब्बी और वामिका गब्बी ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। फैंस भी इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। लेकिन वामिक गब्बी इस फिल्म में लोगों को कुछ खास पसंद आई हैं। दरअसल खुफिया में वामिका ने भर-भरके बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म में वामिका ने अपनी संस्कारी छवि को तोड़ दिया है।   यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की जान को खतरा ! महाराष्ट्र सरकार ने किंग खान को दी Y+ Category Security  

वामिका का बदला अवतार

खुफिया में सबसे ज्यादा चर्चा वामिका नाम की ही हो रही है। इस फिल्म से उनके कई बोल्ड सीन सामने आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं। फिल्म में वामिका की हॉटनेस देखने के बाद हर किसी को होश उड़े हुए हैं। हालांकि इससे पहले फैंस उनके इस अंदाज से अनजान थे। उनका बदला अवतार भी फैंस को बहुत पसंद आया है। फिल्म में बहुत से ऐसे बोल्ड सीन देखने को मिले हैं जो कि चर्चा का विषय बने हुए हैं। [embed]

कर दीं बोल्डनेस की हदें पार

यूं तो वामिका गब्बी का नाम अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए काफी जाना जाता है। लेकिन 'खुफिया' में जिस तरह से वामिका ने रंग बदला है, उसे देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है। फिल्म में कई ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जिनमें वामिका गब्बी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। इस फिल्म में वामिका ने रॉ ऑफिसर रवि मोहन यानि अली फजल की पत्नी चारू का किरदार निभाया है। [embed]

पसंद किया जा रहा किरदार

बता दें कि वामिका गब्बी के हर किरदार को काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा वह चाइल्ड आर्टिस्ट शाहिद कपूर और करीना स्टारर फिल्म जब वी मेट में नजर आई थीं। इसके अलावा वह ग्रहण, जुबली, दिल दिया गल्लां जैसी फिल्मों और सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---