Horrific accident in Barabanki: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार रात हुए भयंकर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. हादसा, तेज रफ्तार ट्रक व आर्टिगा कार की टक्कर से हुआ. मौके पर छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आज मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया. दो अन्य लोगों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. बाराबंकी सीएमओ डॉक्टर अवधेश यादव ने आठ लोगों के मौत की पुष्टि की. देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार में टक्कर मारी थी. फतेहपुर निवासी प्रदीप सोनी का परिवार गंगा स्नान कर घर वापस आ रहा था. देवा थाना क्षेत्र के कल्याणी नदी पुल पर भयंकर हादसा हुआ.
#WATCH | Uttar Pradesh: Six people died, two injured in a collision between a truck and a car at Deva-Fathepur road under Deva Police Station area, in Barabanki. pic.twitter.com/a3HqmbA66e
— ANI (@ANI) November 4, 2025
अर्टिगा कार के परखच्चे उड़े
बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे. पुलिस बल ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर देख सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
VIDEO | Uttar Pradesh: Barabanki SP Arpit Vijayvargiya says, “Six people were killed and two got injured in a head-on collision between a car and a truck on a bridge in Barabanki district on Monday night.”
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/fze6rwBGAF
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार के चलते हादसा होना प्रतीत हो रहा है. घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था. क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है.
मरने वालों की हुई पहचान
मृतकों में ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला, प्रदीप सोनी और उनकी पत्नी माधुरी सोनी के अलावा उनका बेटा नितिन निवासी फतेहपुर कस्बा शामिल हैं. प्रदीप सोनी के बेटे नैमिष और एक अज्ञात ने आज दम तोड़ दिया. सभी अर्टिगा सवार कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे.










