---विज्ञापन---

नॉलेज

UPSC क्रैक करने से चूक गए हैं तो डॉन्ट वरी! स्टेप्स बाय स्टेप देखें कैसे क्लियर करें एग्जाम  

UPSC Mains Preparation Steps Strategy: अगर आप भी उनमें से एक हैं जो यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में असफल हो गए हैं, तो निराश न हों। आज हम आपको दृष्टि आईएएस के सीईओ विवेक तिवारी के वो टिप्स बताने जा रहे हैं जो अगली परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे। सफलता पाने के लिए सही रणनीति अपनाएं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 7, 2025 14:43
UPSC Mains Preparation Steps Strategy
UPSC Mains Preparation Steps Strategy

UPSC Mains Preparation Steps Strategy: यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Mains Preparation Steps Strategy) पास करना इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन जो लोग यूपीएससी मेन्स 2024 की परीक्षा पास नहीं कर पाए, उनके लिए वैसे तो निराशा स्वाभाविक है। लेकिन ये भी सत्य है कि सफर अभी खत्म नहीं हुआ है, हालांकि मंजिल तक पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने असफलताओं से बिना डरे सफलता हासिल की है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप सफलता हासिल कर सकते हैं। आइए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं दृष्टि आईएएस के सीईओ विवेक तिवारी ने क्या कहा है। जो हर यूपीएससी एस्पायरेंट के लिए सफलता का गुरु मंत्र है।

अगली प्रारंभिक परीक्षा से पहले कैसे करें तैयारी

1. नियमित रूप से MCQ का अभ्यास करें
2. स्थिर विषयों का रिव्यू करें
3. CSAT की तैयारी को मजबूत बनाएं
4. समसामयिक घटनाओं से अवगत रहें

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में नहीं रहे पिता, झूठे बर्तन धोए, विदेशी जॉब को ठुकरा IPS बनीं Ilma Afroz

आपके सबसे अच्छे दोस्त हैं मॉक टेस्ट और नोट्स

विवेक तिवारी ने बताया कि आपके नोट्स आपकी समझ के अनुसार तैयार किए गए हैं  ऐसे में उनका बुद्धिमानी से उपयोग करें। उच्च गुणवत्ता वाले मॉक टेस्ट कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने और आगामी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेंगे। प्रीलिम्स के बाद, अपने मेन्स स्कोर का विश्लेषण करने और सुधार के क्षेत्रों को खोजने के लिए समय निकालें। चाहे वह सामान्य अध्ययन हो, निबंध लेखन हो या आपका वैकल्पिक विषय हो। अपनी कमजोरियों को समझने से आपको बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

टॉपर्स की रणनीतियों से उत्तर लेखन में सुधार करें

असफलता से घबराए बिना एक बार फिर से अपनी तैयारी में जुट जाएं। अपने उत्तरों की तुलना टॉपर्स के उत्तरों से करें ताकि आप सीख सकें कि प्रभावी तरीके से उत्तर कैसे लिखें। मेन्स टेस्ट सीरीज में शामिल होना और मेंटर से फीडबैक लेना आपकी तैयारी को बेहतर बनाने में मदद करेगा। जब आप तैयारी कर रहे हों तो

तैयारी करते समय बैकअप अवसरों का पता लगाएं

जब आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हों तो उसके साथ ही समानांतर अवसरों पर विचार करें जैसे:

राज्य सिविल सेवाएं (यूपीपीसीएस, बीपीएससी)
CAPF, CDS, SSC, या अन्य सरकारी परीक्षाएं
वित्तीय स्थिरता के लिए अपने क्षेत्र से संबंधित नौकरी

ऐसा करने से आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। अगर किसी वजह से एग्जाम क्लियर न हो तो आगे अन्य अवसर आपके लिए खुले रहते हैं। आपकी लगन और कड़ी मेहनत रंग लाएगी।

यह भी पढ़ें: 5 वीर हिंदू रानियां जिनसे थर-थर कांपते थे मुगल और अंग्रेज, आज भी नाम लेते ही आता है जोश

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 07, 2025 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें