---विज्ञापन---

नॉलेज

Watch Video: 1 मार्च से हो सकते हैं 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर क्या असर

Rules Change From 1st March 2025: फरवरी खत्म होने को है और मार्च शुरू होने को नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई नियम बदल जाते हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। इस बार भी 1 मार्च 2025 से कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं जो बैंक एफडी गैस सिलेंडर की कीमत और ईधन दरों से जुड़े हुए हैं। आइए जानते हैं कि यह बदलाव क्या है और आपको इनसे कैसे फायदा या नुकसान हो सकता है।

Author Edited By : Vijay Updated: Feb 27, 2025 21:44
इस बार भी 1 मार्च 2025 से कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं जो बैंक एफडी गैस सिलेंडर की कीमत और ईधन दरों से जुड़े हुए हैं।
Rules Change From 1st March 2025

Rules Change From 1st March 2025: अगर आप अपनी बचत को सुरक्षित रखने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी कि एफडी में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। मार्च 2025 से बैंकों द्वारा एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है। बैंक अपनी वित्तीय जरूरत और बाजार की स्थितियों के आधार पर ब्याज दरों को कम या ज्यादा कर सकते हैं। खासकर वे लोग जिन्होंने 5 साल या उससे कम अवधि की एफडी कराई है उन्हें नई दरों का प्रभाव झेलना पड़ सकता है।

एफडी में निवेश के नए नियम

अगला बदलाव टैक्स और निकासी के नए नियम से जुड़ा हुआ है कुछ बैंकों ने एफडी पर टैक्स कटौती और निकासी से जुड़ी शर्तों में बदलाव किए हैं जल्द ही बैंक शर्तें जारी कर सकते हैं इसलिए अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो नए नियमों को जरूर समझ लें।

---विज्ञापन---

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

इसके बाद सबसे बड़ा बदलाव एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में देखने को मिल सकता है। हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। 1 मार्च 2025 को क्या होगा सुबह 6:00 बजे नए दाम लागू किए जाएंगे। घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर दोनों की कीमतें बदल सकती हैं। यदि कीमतें बढ़ती हैं तो आपको सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और अगर घटती हैं तो राहत मिलेगी।

---विज्ञापन---

हवाई ईंधन के साथ CNG-PNG के दामों में बदलाव संभव

इसके अलावा अगला बदलाव एयर टरबाइन फ्यूल और सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में देखने को मिल सकता है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर टरबाइन फ्यूल यानी कि एटीएफ सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में संशोधन करती हैं। एटीएफ यानी कि हवाई ईधन की कीमतों में बदलाव का असर फ्लाइट टिकट पर पड़ सकता है। सीएनजी और पीएनजी पाइप नेचुरल गैस के दाम बढ़ने या घटने से गाड़ियों और घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा।

इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट में बदलाव संभव

अगला और महत्त्वपूर्ण बदलाव इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट में आ सकता है। अगर आप लाइफ या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी धारक हैं तो यह बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 1 मार्च 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यूपीआई में बीमा एसबी नामक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। अब पॉलिसी होल्डर अपने बीमा प्रीमियम के लिए पहले से ही पैसा ब्लॉक कर सकेंगे जब प्रीमियम भुगतान की तारीख आएगी तो आपके अप्रूवल के बाद ही राशि अपने खाते से कट जाएगी।

सेबी के नए नियम

यह बदलाव इंश्योरेंस भुगतान में देरी और पॉलिसी लैप्स होने के खतरे को कम करेगा। अगर आपके पास म्यूचुअल फंड फोलियो या डीमेट अकाउंट है तो यह बदलाव आपके लिए अहम हो सकता है। 1 मार्च 2025 से सेबी के नए नियम लागू होंगे। अब कोई भी निवेशक अपने डीमेट या म्यूचुअल फंड खाते में अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकता है। इससे अनक्लेमड दावे की संपत्तियां घटेंगी और इन्वेस्टमेंट का बेहतर मैनेजमेंट होगा। नॉमिनी जोड़ने के लिए जरूरी जानकारी नॉमिनी का फोन नंबर ईमेल पता आधार नंबर पैन नंबर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि लेना अनिवार्य होगा। यदि कोई निवेशक नॉमिनी नहीं जोड़ता है तो भविष्य में उसके फंड क्लेम करने में दिक्कत हो सकती है सेबी की इस नई गाइडलाइन का उद्देश्य निवेशकों के पैसों की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाना है।

HISTORY

Edited By

Vijay

First published on: Feb 27, 2025 09:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें