---विज्ञापन---

पीरियड्स से परेशान हैं? यह फल-फूल वाला पौधा ‘रामबाण’ इलाज, इसकी खुशबू सूंघते ही भाग जाते सांप

Sarpagandha Plant: सर्पगंधा सांस की बीमारियों, हैजा, मिर्गी, मानसिक रोगों, ब्लड प्रेशर, महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधी समस्याओं की भी दवाई है। जानिए इसकी खासियतें...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 6, 2023 11:00
Share :
Sarpagandha Plant
Sarpagandha Plant

Sarpgandha Useful To Heal Snake Bite: एल्विश यादव और उसकी रेव पार्टी, उसमें सांपों के जहर का नशा करने का खुलासा होने से देशभर में सांपों की चर्चा शुरू हो गई है। सांपों की बात करते-करते उस घटनाओं की बात करते हैं, जिनमें सांप कांटने से लोगों की मौत हो जाती है। खासकर खेतों में काम करते समय यह हादसे होते हैं। जंगल से सटे एरिया में रहने वाले लोगों भी अकसर सर्पदंश का शिकार होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सांप के काटने का एक रामबाण इलाज उपलब्ध है? जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि सर्पगंधा का पौधा सांप के काटने का इलाज है। इसके अलावा सर्पगंधा सांस की बीमारियों, हैजा, मिर्गी, मानसिक रोगों, ब्लड प्रेशर, महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधी समस्याओं की भी दवाई है।

---विज्ञापन---

नेवला सर्पगंधा का रस चूसे तो सांप नहीं मार पाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्पगंधा एक झाड़ीदार औषधीय पौधा है। यह भारत के अलावा सिर्फ चीन में मिलता है। इसकी लंबाई 6 इंच से 3 फीट हो सकती है। इस पर गुलाबी और सफेद रंग के फूल लगते हैं। इसकी छाल भूरे-पीले रंग की होती है। यह गंधहीन, तीखा और कड़वा होता है। इसका फल गोलाकार, कच्ची अवस्था में हरे रंग का और पकने पर जामुनी-गुलाबी रंग का होता है। सर्पगंधा की जड़ी से विशेष रूप से सांप के काटने का इलाज होता है। नेवला सांप से लड़ने से पहले सर्पगंधा की पत्तियों का रस चूस कर जाता है। सांप ही नहीं, कोई भी कीड़ा काटे, सर्पगंधा उसका इलाज है। सर्पगंधा के पौधे या इसकी जड़ की महक सूंघकर सांप भाग जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, सर्पगंधा कफ और वात को ठीक करता है। दर्द निवारक है और नींद नहीं आने का इलाज है।

---विज्ञापन---

मासिक धर्म के दौरान ऐंठन और सूजन का इलाज

सर्पगंधा काम भावना को भी शांत करता है। यह घाव भरने में भी सहायक है। पेट के कीड़ों को खत्म करता है। काली खांसी, सांस फूलने या दमा जैसे रोगों, हैजा, पेचिश, अपच, कब्ज, एसिडिटी, पेट दर्द में कारगर साबित होता है। प्रसव के दौरान होने वाली परेशानी दूर करने के लिए सर्पगंधा को इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रसव पीड़ा को भी कम करता है। गर्भपात होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में सर्पगंधा कारगर होता है। सर्पगंधा महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं का रामबाण इलाज है। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पेट दर्द और थकान जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। सर्पगंधा के पौधे में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मासिक धर्म में ऐंठन और सूजन की प्रॉब्लम के इलाज में काफी प्रभावी होते हैं।

यह भी पढ़ें: 70 हजार तरह के सांप, कई ऐसे जो कभी देखे नहीं होंगे…यह है दुनिया का सबसे बड़ा Snake Museum

डॉक्टर की सलाह लेकर करें सर्पगंधा का इस्तेमाल

सर्पगंधा का पौधा पाउडर, टैबलेट और कैप्सूल के रूप में आसानी से उपलब्ध है। हालांकि, इसका सेवन केवल डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए। उन लोगों को खासकर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, जिनका मेडिकल ट्रीटमेंट पहले से चल रहा है। बता दें कि सर्पगंधा पागलपन की बीमारी को ठीक करने में भी कारगर होता है। भारत में मिलने वाले सर्पगंधा से तैयार रस या सूखी जड़ों से बने पाउडर का सेवन करने से अस्थमा की बीमारी खत्म होती है। ब्लड प्रेशर की दवाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इस पौधे में रेस्परपाइन नामक रासायनिक तत्व होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफी सहायक है। इस पौधे की जड़ को चबाने से मन शांत होता है। तनाव और चिंता कम करने में मदद मिलती है। पेट को साफ करने में यह काफी मदद करता है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 06, 2023 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें