कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से अप्रैल 2025 में SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी करने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
दरअसल, SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की गई थी। CBT परीक्षा में जनरल नॉलेज, इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज, मैथ्स और इंटेलिजेंस और रीजनिंग सेक्शन शामिल थे। हर एक सेक्शन में 20 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
कहां देखें SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025?
रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in पर अपने SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025: जानें कैसे देखें मेरिट लिस्ट में अपना रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक एसएससी वेबसाइट: ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: “एसएससी जीडी रिजल्ट 2025: पीईटी/पीएसटी के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट” वाले लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: एसएससी जीडी रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर या नाम खोजने के लिए Ctrl + F का उपयोग करें।
स्टेप 6: भविष्य के लिए रिजल्ट को सेव कर लें।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025: पीईटी, पीएसटी परीक्षा
सीबीटी रिजल्ट घोषित होने के बाद, योग्य उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में चले जाएंगे। इनमें शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है। इन चरणों को विभिन्न सुरक्षा बलों में कई भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता और मेडिकल फिटनेस का आकलन करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन परीक्षाओं की तारीखों और स्थानों के बारे में डिटेल आधिकारिक एसएससी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
यह भर्ती अभियान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के पद के लिए कुल 39,481 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।